15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में किसका समर्थन कर रहे हैं राकेश टिकैट, जानिए क्या है उनका राजनीतिक रुख

Punjab Election 2022: गर उन्हें राज्यसभा मिल जाता तो सब ठीक था, लेकिन राज्यसभा नहीं मिला तो आरोप लगाने लगे. टिकैट ने कहा कि केजरीवाल ऐसे नहीं हैं.

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. प्रत्याशियों की किस्मत पिटारे में बंद हो रही है. इस बार पंजाब चुनाव में कांग्रेस, आप, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त), शिअद-बसपा गठबंधन और संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला हो रहा है. पंजाब चुनाव में किसानों का एक बड़ा तबका मतदाता है. ऐसे में सबकी नजर किसानों पर हैं. हालांकि, विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा लड़ रहा है. लेकिन इस बीच किसान नेता राकेश टिकैट किसके समर्थन में खड़े है, इसपर भी कइयों की निगाहे टिकी हैं.

कयास लगाये जा रहे हैं कि, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आम आदमी पार्ट के साथ खड़े हैं. दरअसल, बीते दिनों पूर्व आप नेता कुमार विश्वास और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का मुद्दा सुर्खियों पर है. कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तानी संगठन के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था. ऐसे में राकेश टिकैट इस मसले में अरविंद केजरावाल के समर्थन में आ गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेता राकेश टिकैत ने इस विवाद में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कुमार विश्वास पर निशाना साधा है. टिकैत ने कहा कि, कुमार विश्वास पहले पार्टी में थे, वो राज्यसभा जाना चाहते थे. टिकैत ने कहा कि, अगर उन्हें राज्यसभा मिल जाता तो सब ठीक था, लेकिन राज्यसभा नहीं मिला तो आरोप लगाने लगे. टिकैट ने कहा कि केजरीवाल ऐसे नहीं हैं.

Undefined
पंजाब में किसका समर्थन कर रहे हैं राकेश टिकैट, जानिए क्या है उनका राजनीतिक रुख 2

गौरतलब है कि कुमार विश्वास के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनके आरोपों के बात यह कहा जा सकता है कि, मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा, जो लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनवाता है, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता हैं. उन्होंने कहा कि वो समझते है कि, आज तक कोई ऐसा आतंकवादी नहीं हुआ, जो सड़कें बनवाता है, पानी देता है, बिजली ठीक करता है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें