20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: टेस्ट टीम से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 91 रन, रणजी ट्रॉफी में जमकर चमका बल्ला

श्रीलंका के खिलाफ बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. दो अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर रखा गया है. इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 91 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली है.

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लेकर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि उनके लिए दरवाजा बंद नहीं है और रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर नजर रखी जायेगी. चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को अहमदाबाद में मुंबई के खिलाफ 83 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 91 रन बनाए. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं मिली है.

चेतन शर्मा ने पुजारा को दी सलाह

हालांकि, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के अधीन दोनों के लिए अभी भी दरवाजे खुले होने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि दोनों को अपना फॉर्म वापस पाना होगा. भारत में वापसी के लिए उन्हें खुद को साबित करना ही होगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पिछले एक साल में 14 टेस्ट मैचों में 24.08 की औसत से 602 रन बनाए हैं.

Also Read: आईपीएल नीलामी में 9 करोड़ में बिकने वाले इस बल्लेबाज ने किया धमाका, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिये 194 रन
रहाणे-पुजारा फॉर्म से बाहर

श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की पसंद बने और अनुभवी बल्लेबाज को अतिरिक्त दबाव में डाल दिया. पता चला है कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन गिल को टीम के नये नंबर तीन के तौर पर देख रहे हैं. शर्मा ने पुजारा और रहाणे के बारे में बोलते हुए राजनयिक होने का फैसला किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया, लेकिन भविष्य में उन्हें मौका मिल सकता है.

पुजारा-रहाणे के लिए दरवाजे खुले : चेतन शर्मा 

चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि हमने निर्णय पर पहुंचने से पहले लंबे समय तक सोचा. हमने उनसे बात की है कि हम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए उन पर विचार नहीं करेंगे और हमने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा है. यह क्रिकेट और प्रदर्शन का मामला है. उनके लिए दरवाजे पूरी तरह खुले हैं. यह सिर्फ इन दो टेस्ट मैचों के लिए है.

Also Read: हार्दिक पांड्या के सवाल पर चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की दो टूक, उनसे पूछें कि वे रणजी क्यों नहीं खेल रहे
रणजी में बेहतर करना होगा

चेतन शर्मा ने कहा कि पुजारा और रहाणे ने इतने लंबे समय तक देश की सेवा की है. वे वापस आ सकते हैं, क्यों नहीं? यह एक ग्राफ की तरह है, यह ऊपर और नीचे जाता है. रहाणे ने कल शतक लगाया. उनका प्रदर्शन अगर रणजी में बेहतर होगा तो वे टीम में जरूर जगह बना पायेंगे. नये खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें