FIR Against Arvind Kejriwal पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पंजाब निर्वाचन आयोग ने अकाली दल की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोहाली में एफआईआर (FIR) दर्ज करने के आदेश दिए हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन मामले को लेकर हुई है.
शिरोमणि अकाली दल की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी. अकाली दल की ओर से कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल दूसरी अन्य पार्टियों के खिलाफ झूठा आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी के संयोजक की ओर से बिना बुनियाद के आरोप लगाए जा रहे है. अकाली दल की ओर से कहा गया कि आज आम आदमी पार्टी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें दूसरी अन्य राजनीतिक पार्टियों के लिए खिलाफ संदेश दिया गया है. इससे पंजाब की जनता को गुमराह किया जा रहा है. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर के एसएसपी को केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक वीडियो सौंपा था, जिसमें पंजाब में इस बार आप का चुनाव चिह्न झाड़ू चलने की बात को गाने के तौर पर पेश किया गया है. वीडियो में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर सिंह बादल और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गद्दार बताया गया है.