23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन की पहल हुई सफल, दक्षिण अफ्रीका के माली में फंसे झारखंड के सभी मजदूर वापस लौटे

दक्षिण अफ्रीका के माली में जो मजदूर फंसे हुए थे उनका अंतिम जत्था भी झारखंड पहुंच चुका है. ये सभी कल्पतरु पावर ट्रासमिशन लिमिटेड में कार्यरत थे उन्हें भुगतान नहीं मिल पा रहा था

रांची : पश्चिम अफ्रीकी देश माली से श्रमिकों का अंतिम जत्था शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. इस जत्थे में 10 श्रमिक थे. इनमें मोहन महतो, तिकेश्वर महतो, तुकेश्वर महतो, कुंजलाल महतो, शंकर कुमार महतो, सुकर महतो, भेखलाल महतो, हेमलाल महतो, रूपलाल महतो शामिल थे. हजारीबाग व गिरिडीह के रहने वाले सभी श्रमिक 29 जनवरी 2021 को माली गये थे.

मालूम हो कि ये लोग वहां कल्पतरु पावर ट्रासमिशन लिमिटेड में बतौर फिटर कार्यरत थे. वहां पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा था.राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष की टीम लीडर शिखा ने कहा कि जब इसकी जानकारी मिली तो राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के कंट्री हेड व प्रबंधक से संपर्क कर मजदूरों की समस्या पर बात की और उनके खाने की उचित व्यवस्था और वेतन का भुगतान करने को कहा.

घटना के संबंध में भारतीय दूतावास, माली से संपर्क किया गया और घटना से अवगत कराया गया, उनके द्वारा कंपनी, ठेकेदार एवं मजदूरों के प्रतिनिधियों को दूतावास कार्यालय में बातचीत के लिए उन्हें बुलाया गया. कंपनी के प्रतिनिधि ने बकाया वेतन देने की बात कही. इसके बाद उन्हें 46304 रुपये उनके खाते में दे दिये गये और एक महीने के पैसे से उनका टिकट आदि बनाया गया. मोहन महतो ने कहा कि आने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें