UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है. तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. इस फेज में कुल 627 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में मतदान है. तीसरे चरण में कुल 2.16 करोड़ मतदाता हैं.
-
कुल मतदाता- 2.16 करोड़
-
पुरुष- 1.16 करोड़
-
महिला- 99 लाख
-
थर्ड जेंडर- 1060
-
कुल प्रत्याशी- 627
-
महिला- 97
-
कुल मतदेय स्थल- 25,794
-
कुल मतदान केंद्र- 15,557
-
एक बूथ पर अधिकतम मतदाता- 1,250
-
मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा
-
हर जिले की 50% मतदान केंद्र से वेब-कास्टिंग
-
आदर्श मतदान केंद्र- 641
-
पिंक बूथ- 129
Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए आयोग तैयार, मतदाताओं के लिए जरूरी सूचनाएं भी जारी
-
सामान्य प्रेक्षक- 52
-
पुलिस प्रेक्षक- 16
-
व्यय प्रेक्षक- 19
-
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 2,235
-
जोनल मजिस्ट्रेट- 273
-
स्टैटिक मजिस्ट्रेट- 832
-
माइक्रो ऑब्जर्वर- 3,069