बिहार के अररिया में एक बड़ा हादसा टला. अररिया फारबिसगंज के बीच हाइवे पर अचानक एक बस में आग लग गयी. जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. बस में अचानक धुंआ भर गया जिससे अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचायी. इस दौरान किसी भी तरह का हादसे की संभावना को टाला गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अररिया फारबिसगंज के बीच एनएच पर मानिकपुर के पास की ये घटना है. शनिवार को बसमतिया से अररिया जा रही एक बस के अंदर से अचानक धुंआ बाहर आने लगा. जबतक लोग कुछ समझ पाते, धुंआ बस के अंदर भर गया. जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने माजरे को तुरंत भांप लिया और बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गये.
मानिकपुर टावर चौक के पास रुकी इस बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि टेक्निकल खराबी के कारण ये घटना घटी है. आग लगने की सूचना पर अररिया से अग्निशामक यंत्र भी पहुंचा. वहीं अगर समय रहते सभी यात्रियों को बाहर नहीं निकाला जाता तो दम घुटने से बड़ा हादसा भी हो सकता था. जानकारी के मुताबिक कुछ यात्रियों के जख्मी होने की सूचना है.