नवादा में महिला को आग लगाकर मारने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. शाहपुर ओपी क्षेत्र के महरथ गांव में एक महिला जल गयी. उसके परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए जलाकर हत्या की गयी है. बताया जा रहा है कि महिला के मायके वालों को यह सूचना दी गयी कि कुकर फटने के कारण उनकी बेटी झुलस गयी है. जबकि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
घटना के संबंध में लड़की की मां मिंटू देवी व भाई राहुल कुमार ने बताया कि कोमल कुमारी (22) की शादी एक मई 2019 को महरथ के ग्रामीण पप्पू सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही चार पहिया वाहन दहेज में मांग की जाने लगी. शुक्रवार को करीब दो बजे घटना के संबंध में जानकारी मिली कि कोमल की जला कर हत्या करने का प्रयास किया गया है. घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, काशीचक थानाध्यक्ष राजकुमार, शाहपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की.
बताया जाता है कि विवाहिता को इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा सूचना मिलने पर घटनास्थल की जांच की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के लिए परिवार के सदस्यों के द्वारा पावापुरी ले जाया गया. महिला की मौत हो गयी.
घटना के संबंध में लड़की के भाई ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी लड़की से जेवर लेकर बिक्री कर दिया गया था. उस समय भी परिवार के सदस्यों के द्वारा माफी मांगने पर छोड़ दिया गया था. बताया कि ससुराल वालों ने कुकर से झुलसने की झूठी कहानी बतायी. हालांकि शव का अब पोस्टमार्टम होना है जिसके बाद हकीकत सामने आएगी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan