24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICAI CA Intermediate result 2021: सीए इंटरमीडिएट एग्जाम के रिजल्ट जल्द, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

ICAI CA Intermediate result 2021: स्टूडेंट्स सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ICAI CA Intermediate result 2021 की घोषणा 26 फरवरी को हो सकती है.

ICAI CA Intermediate Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीए दिसंबर 2021 परीक्षा के रिजल्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर 26 फरवरी तक घोषित कर दिए जाएंगे.

रिजल्ट देखने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल

सीए इंटरमीडिएट 2021 के रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि सीए फाउंडेशन (CA Foundation) और सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम पहले ही 10 फरवरी, 2022 को घोषित किए जा चुके हैं. ICAI CA Intermediate Exam 2021 दिसंबर सेशन के लिए 5 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी. ट्विटर पर आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल द्वारा सीए इंटरमीडिएट परिणाम 2021 की अपेक्षित तारीख घोषित किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेट्स अपना मार्क्स चेक कर सकते हैं.

ऐसे कर पाएंगे चेक (How to Check Result)

  • सबसे पहले आईसीएआई के आधिकारिक परीक्षा पोर्टल पर जाएं.

  • अब सीए इंटरमीडिएट दिसंबर 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • दिए गए स्थान पर पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • अब सीए इंटरमीडिएट दिसंबर परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

  • अपने भविष्य की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सुरक्षित अपने पास रखें.

अपनी ईमेल आईडी पर ऐसे प्राप्त कर सकेंगे रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना सीए इंटरमीडिएट 2021 रिजल्ट अपनी ईमेल आईडी पर भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को संस्थान को एक अनुरोध देना होगा. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम के साथ, संस्थान टॉपर्स की सूची और पास प्रतिशत का विवरण भी जारी करेगा. बता दें कि पिछले सत्र यानी जनवरी 2021 परीक्षा के लिए पास प्रतिशत समूह I के लिए 29.11% और समूह II परीक्षा के लिए 22.2% था. वहीं समूह I और समूह II दोनों में प्रेजेंट रहने वाले स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 10.49% था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें