16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India: भारत में फरवरी में बढ़ा कोरोना से मौत का मामला, पुराने आंकड़ों ने फैलाई गड़बड़ी

कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों के आंकड़े में फेरबदल हुआ है. इसी के कारण फरवरी महीने में कोरोना से मौत का आंकड़ा 15 हजार से ज्यादा दर्ज की गईं. खबर है कि, फरवरी महीने में कोरोना से करीब साढ़े 8 हजार मौतें हई थीं. लेकिन आंकड़ों में फेरबदल करते हुए इसमें पुराने आकड़ों को भी जोड़ दिया गया.

Coronavirus In India: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की धीरे-धीरे विदाई हो रही है. संक्रमितों की संख्या में हर दिन गिरावट आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 22 हजार 270 नये मामले सामने आये हैं. जबकि, एक दिन में 60,298 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. जबकि, कोविड से 325 लोगों की मौत हो गई है.

बीते कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. इधर कोरोना से मौत का सिलसिला अभी भी जारी है. हालांकि, इन दिनों कोरोना से होने वाली मौतों में कमी तो आयी है. लेकिन अभी भी मृतकों की संख्या 3 सौ से ज्यादा बना हुआ है. जबकि, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में कोरोना से हो रही मौत अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं.

इस सब के बीच मीडिया में एक खबर आ रही है कि कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों के आंकड़े में फेरबदल हुआ है. इसी के कारण फरवरी महीने में कोरोना से मौत का आंकड़ा 15 हजार से ज्यादा दर्ज की गयी. खबर है कि, फरवरी महीने में कोरोना से करीब साढ़े 8 हजार मौतें हुई थी. लेकिन आंकड़ों में फेरबदल करते हुए इसमें पुराने आंकड़ों को भी जोड़ दिया गया. जनवरी महीने में भी आंकड़ों में फेरबदल की खबर है.

इस कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि, जितने भी लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनमें अधिकतर ऐसे लोग हैं जो पहले से भी कई बीमारियों से ग्रसित थे. इसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय आईसीएमआर के साथ मिलकर मृतकों के डाटा का मिलान कर रहा है. गौरतलब है कि बीते साल जुलाई के बाद इस साल फरवरी में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आये थे.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें