पटना के पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने एमएसडी टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि को हड़पने के आरोप में आइएमजेड टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी अस्मित सिंह को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया और पटना लाने के बाद जेल भेज दिया गया. अस्मित सिंह एमएसडी कंपनी के पार्टनर रह चुके हैं और आरोप है कि इन्होंने उक्त कंपनी के नाम को बदल कर आइएमजेड टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कर लिया और कार्यालय व स्टाफ के सारे सामान के साथ ही 10 करोड़ रुपये को हड़प लिया.
अस्मित व छह-सात अन्य के खिलाफ उनके ही पार्टनर सिद्धार्थ कसाना ने जुलाई 2020 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अस्मित सिंह की खोजबीन शुरू कर दी, तो उसका लोकेशन दिल्ली एनसीआर का मिला. इसके बाद पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही के निर्देश पर पटना पुलिस की एक टीम ने दिल्ली एनसीआर स्थित अस्मित सिंह के आइएमजेड टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में छापेमारी की. इसके बाद अस्मित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. आइएमजेड कंपनी से जीपीएस लगाने का कार्य किया जाता है और इसका पटना व दिल्ली में कार्यालय है.
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि एमएसडी टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड में सिद्धार्थ कसाना और अस्मित सिंह पार्टनर थे. सिद्धार्थ कसाना ने ही मामला दर्ज कराया था और बताया था कि वे विदेश गये थे और वापस लौटे, तो अस्मित सिंह ने अपनी एक नयी कंपनी खड़ी कर दी थी. 10 करोड़ रुपये हड़पलिये हैं. सिद्धार्थ कसाना की दी गयी जानकारी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और अस्मित सिंह को जेल भेज दिया गया है.