21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PLFI के एरिया कमांडर राजेश गोप समेत 6 नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा, चार गोली समेत ये चीजें हुई बरामद

पीएलएफआइ के एरिया कमांडर राजेश गोप और उनके 5 साथी पुलिस के हथ्ते चढ़ चुके हैं. उनके पास से एक देसी कट्टा, चार गोली, 14 मोबाइल, लेवी के 5000 रुपये बरामद हुए हैं.

रांची : पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर राजेश गोप उर्फ राजेश टाइगर उर्फ ढिल्लन व उसके पांच सहयोगियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. राजेश सिसई थाना क्षेत्र के कुसुम टोली का रहनेवाला है. गिरफ्तार लोगों में रनिया थाना क्षेत्र के मरचा गांव का प्रकाश कुमार साहू, रनिया का शिव कुमार साहू उर्फ शिव नाग उर्फ चरकू, प्रदीप कुमार बागची उर्फ चांदसी, बघिया गांव का सिमोन गुड़िया और तुड़ीगड़ा गांव का नकुल सिंह शामिल है.

इनके पास से एक देसी कट्टा, चार गोली, 14 मोबाइल, लेवी के 5000 रुपये, पीएलएफआइ का चंदा रसीद व पर्चा, एक वाकी-टॉकी, एक अपाचे मोटरसाइकिल, दो पिठू बैग सहित दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं.

गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ में मिली थी जानकारी :

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पीएलएफआइ के गिरफ्तार उग्रवादी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा को खूंटी पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ उग्रवादी करमा उरांव तथा राजेश टाइगर उर्फ ढिल्लन के नेतृत्व में उग्रवादी रनिया थाना क्षेत्र के हलोम से जोजोबिर जानेवाले रास्ते पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रमेश कुमार के नेतृत्व में खूंटी जिला बल व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हलोम से जोजोबिर जानेवाले रास्ते में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया. हालांकि करमा उरांव भागने में सफल रहा.

राजेश पर 23 मामले हैं दर्ज :

पीएलएफआइ के एरिया कमांडर राजेश गोप उर्फ राजेश टाइगर उर्फ ढिल्लन पर विभिन्न थानों में कुल 23 मामले दर्ज हैं. वह चार फरवरी को गुदड़ी थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में भी शामिल था.

Posted : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें