13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Instagram पर आ रहे कमाल के फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा मजेदार एक्सपीरिएंस

Instagram New Feature 2022: इंस्टाग्राम पर जल्द ही नये फीचर्स मिलनेवाले हैं. इनमें वीडियो कॉल स्क्रीन शेयरिंग, नया प्रोफाइल बैनर, 3D अवतार, लंबी रील्स, क्रिएटर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन जैसे कई नये अपडेट शामिल हैं.

Instagram Updates 2022 : इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. यूजर्स को इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जल्द ही नये फीचर्स मिलनेवाले हैं. Facebook Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Instagram नये फीचर्स पर काम कर रहा है. इन फीचर्स की लिस्ट में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग, नया प्रोफाइल बैनर, 3D अवतार, रील्स के लिए ज्यादा टाइम लिमिट, क्रिएटर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन जैसे कई नये अपडेट शामिल हैं. इंस्टाग्राम के ये नये फीचर्स यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस देंगे. आइए जानें डीटेल से-

Following और Favourites

जल्द ही इंस्टाग्राम पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, Following और Favourites, जिसमें Following ऑप्शन उन अकाउंट से सभी पोस्ट दिखाएगा जिन्हें आप फॉलो करते हैं. वहीं, Favourites ऑप्शन से आपके पसंदीदा अकाउंट की पोस्ट होम फीड में दिखेंगी.

स्टोरी का 3D अवतार

इंस्टाग्राम ने स्टोरीज के लिए ऐपल मेमोजी जैसे 3डी अवतार की घोषणा भी की है. इसकी मदद से यूजर्स अपना 3D अवतार बनाकर स्टोरीज, GIF के जरिये शेयर कर सकेंगे. यह सुविधा फिलहाल रोलआउट फेज में है.

Also Read: META को बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram, Facebook पर लगा गंभीर आरोप
प्रोफाइल बैनर

इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए एक नये प्रोफाइल बैनर का ऐलान किया है. यह फीचर यूजर्स को अपने शेड्यूल लाइव इवेंट को अपने प्रोफाइल पर शेयर करने की अनुमति देगा. इसके साथ ही उन्हें स्टोरीज के माध्यम से अपकमिंग लाइव इवेंट को शेयर किया जाएगा.

वीडियो कॉल स्क्रीन शेयरिंग

इंस्टाग्राम वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर पर भी काम कर रहा है. हालांकि, इंस्टाग्राम यह फीचर कब और कैसे लागू करने की योजना बना रहा है, इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

प्रोफाइल एम्बेड फीचर

प्रोफाइल एम्बेड एक नया फीचर है, जिसे इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूएस में टेस्ट करना शुरू दिया है. जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी रोलआउट किये जाने की उम्मीद है. इसके तहत थर्ड-पार्टी वेबसाइटों पर पोस्ट एम्बेड के जैसे ही फुल इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी एम्बेड किया जा सकेगा.

Also Read: Facebook Instagram पर महिलाओं की प्राइवेट फोटो डाली, तो खैर नहीं
क्रिएटर्स का पेड सब्सक्रिप्शन

इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूएस में पेड सब्सक्रिप्शन की टेस्टिंग शुरू की है. इसमें यूजर्स एक्सलूसिव कंटेंट और स्टोरी के लिए अपने पसंदीदा क्रिएटर्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसे जल्द ही दूसरे देशों में रोलऑउट किया जाएगा.

लंबी रील्स

इंस्टाग्राम रील्स के लिए जल्द ही 90 सेकेंड की वीडियो टाइम लिमिट पेश की जा सकती है. करंट में रील्स के लिए 15 सेकेंड, 30 सेकेंड या 60 सेकेंड के लिए ही वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें