15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के देवघर आवास पर छापा, अकूत संपत्ति का चला पता

jharkhand news: आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार के स्पेशल विजिलेंस टीम ने बिहार पुलिस कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के देवघर स्थित आवास पर छापामारी की. इस छापामारी में घर से नकदी और लाखों के आभूषण समेत जमीन खरीद-बिक्री संबंधी कई कागजात भी मिले हैं.

Jharkhand news: आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार पुलिस कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के देवघर स्थित आवास में पटना की स्पेशल विजिलेंस टीम ने छापेमारी की. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तीन मंजिला आलिशान मकान को देख टीम भी दंग रह गयी. इसकी कीमत करीब तीन करोड़ बतायी जा रही है. वहीं, घर से नकदी समेत लाखों के आभूषण भी मिले हैं. विजिलेंस टीम इसकी जांच कर रही है.

अकूत संपत्ति का चला पता

शुक्रवार को डीएसपी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में बिहार से 10 सदस्यीय विजिलेंस टीम शुक्रवार की सुबह देवघर पहुंची और छापेमारी की. विजिलेंस टीम के सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान उनके घर से नकदी समेत अकूत संपत्ति का ब्योरा मिला है. जिसे खंगाला जा रहा है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह ने देवघर के प्रोफेसर कॉलोनी मुहल्ले में तीन मंजिला आलीशान मकान बनवाया है. इस मकान में टीम ने छापेमारी की. उनके घर से जमीन से जुड़े दस्तावेजों भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

राजगीर में पदस्थापित हैं एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह बिहार के राजगीर जिले में पदस्थापित हैं. वे मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहनेवाले हैं. छापेमारी के लिए देवघर पहुंची विजिलेंस टीम ने देवघर पुलिस से छापेमारी में सहयोग मांगा. छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम के अधिकारी मकान के भीतर दस्तावेजों को खंगाल रहे थे. वहीं, दूसरी देवघर पुलिस की टीम एएसआइ सरोजिनी मुर्मू की अगुवाई में उनके मकान की घेराबंदी कर रखी थी.

Also Read: Indian Railways News: देवघर- बांका और दुमका रूट पर जल्द ही एक साथ दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
देवघर में दो करोड़ से ज्यादा का घर

देवघर के जिस मकान में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है, उसके निर्माण में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. पटना से आयी टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर को पहले सर्च किया. उसके बाद बारी-बारी से मकान के अंदर कमरे और कमरों के अंदर रखे अालमारी और सेफ को खंगालना शुरू किया. उनके घर से अबतक तीन लाख रुपये नकद के साथ-साथ लाखों के आभूषण बरामद किये गये हैं. साथ ही देवघर, लखीसराय, पटना व अन्य शहरों में मौजूद जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं.

बेटी की शादी में करोड़ों किये थे खर्च

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने देवघर स्थित आवास से हाल ही में अपनी पुत्री की शादी की थी. मुहल्ले व जानने वाले लोगों की मानें, तो उन्होंने बेटी की शादी पर करोड़ों रुपये खर्च किये. शादी के दौरान देवघर शहर के कई होटलों को कई दिनों पहले से बुक कर लिया गया था.

पटना में दर्ज हुआ है आय से अधिक संपत्ति का मामला

विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, बिहार सरकार को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की करतूतों की कागजी सूचना मिली थी. सरकार के निर्देश पर उसी समय से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के विषय में जानकारियां जुटायी जा रही थी. छानबीन के दौरान मिले ठोस सबूतों के आधार पर 17 फरवरी, 2022 को पटना में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया. टीम के अनुसार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की आमदनी से कई गुना अधिक संपत्ति का पता चला है.

Also Read: Jharkhand naxalites news: लातेहार के केदलीटोला जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, इंसास राइफल बरामद

रिपोर्ट : अजय यादव, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें