22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा: 27 फरवरी से जांची जाएंगी कॉपियां, महिला शिक्षकों ने जानें क्यों किया विरोध

भागलपुर जिले में मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होगा. मूल्यांकन कार्य दो पालियों में होगी.प्रथम पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, वहीं द्वितीय पाली दोपहर बाद तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगी.

भागलपुर. 14 फरवरी को इंटर परीक्षा 2022 के समापन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां तेज हो गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सभी जिलों में इंटर मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू होगी.वहीं भागलपुर जिले में मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होगा. मूल्यांकन कार्य दो पालियों में होगी.प्रथम पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, वहीं द्वितीय पाली दोपहर बाद तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र तय किये गये हैं. शुक्रवार को मूल्यांकन केंद्रों की सूची जारी की जायेगी. तय समय पर मूल्यांकन पूरा किया जायेगा.

दो पालियों में मूल्यांकन का विरोध शुरू

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मैट्रिक एवं इंटर मूल्यांकन को दो शिफ्ट में आयोजित करने का विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय, महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व पूर्व सांसद व प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने बयान जारी कर कहा कि कई महिला शिक्षिकाएं व शिक्षक 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करके जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. रात 9 बजे तक मूल्यांकन कार्य करके महिला शिक्षक कैसे अपने घर सुरक्षित पहुंच पायेंगी. संगीत समेत अन्य विषय के शिक्षकों को दूसरे जिले की बजाय अपने जिले में मूल्यांकन कार्य में लगाया जाये.

नवम वर्ग की परीक्षा व मूल्यांकन एक साथ

नवम वर्ग की परीक्षा की तिथि भी 26 फरवरी निर्धारित कर दी गयी है. मूल्यांकन व परीक्षा का आयोजन एक साथ कैसे होगा. सीबीएसइ की परीक्षा अप्रैल में निर्धारित है. इसके बाद ही सभी विश्वविद्यालयों में नामांकन संभव होगा. बिहार बोर्ड क्यों मूल्यांकन में जल्दबाजी कर रहा है. संघ के सदर अनुमंडल सचिव सह प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी डॉ. रवि शंकर कुमार ने कहा कि इंटर एवं मैट्रिक का मूल्यांकन कराने के बाद सैकड़ों शिक्षकों को 2018 से राशि का भुगतान नहीं हुआ.

Also Read: मोतिहारी में परीक्षा से पूर्व पेपर वायरल मामले की जांच शुरू, बिहार में 100 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें