NTSE Stage 2 Result 2021 Declared: एनटीएसई स्टेज 2 परिणाम 2021 की घोषणा शुक्रवार, 18 फरवरी को शाम 5 बजे की गई है. जो उम्मीदवार नेशनल टैलेंट सर्च प्रोग्राम स्टेज 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – ncert.nic.in पर अंतिम परिणाम देख सकते हैं.
एनसीईआरटी द्वारा देशभर में एनटीएसई स्टेज 2 एग्जाम का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया गया था. भारत के 50 शहरों में 68 केंद्रों पर परीक्षा का संचालित किया गया था. एनटीएसई के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गुलफाम ने बताया है कि ‘एनटीएसई स्टेज 2 फाइनल रिजल्ट (NTSE 2021 final result) एनसीईआरटी की वेबसाइट पर 18 फरवरी 2022 को शाम 5 बजे अपलोड कर दिया जाएगा.’
झारखंड की राजधानी रांची के जेवीएम श्यामली के दीपांशु अमिताभ और हर्षित को भी एनटीएसई परीक्षा में सफलता मिली है.
एनटीएसई स्टेज 2 एग्जाम 2021 की आंसर-की (NTSE stage 2 answer key) पर 30 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर 2021 तक आपत्तियां मांगी गई थीं. एनटीएसई मेंटल एबिलिटी टेस्ट और स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट की आंसर-की जारी की गई थी. आपत्तियों की जांच और जरूरी सुधार के बाद एनसीईआरटी द्वारा 02 फरवरी 2022 को एनटीएसई स्टेज 2 फाइनल आंसर-की जारी की गई थी.
एनटीएसई परिणाम की तारीख पहले 11 फरवरी के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। NTSE परीक्षा का अंतिम परिणाम MAT और SAT के संयुक्त अंकों पर आधारित होगा.
1. एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर लॉग इन करें.
2. होमपेज पर दिए गए ‘एनटीएसई’ चयन लिंक पर क्लिक करें.
3.“एनटीएसई 2021 चरण 2 अंतिम परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.
4. लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें.
5. एनटीएसई स्टेज 2 परीक्षा स्कोर कार्ड देखें.
6. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें.