12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSLPS के विभिन्न परियोजनाओं से अवगत हुए बिहार के ग्रामीण विकास सचिव, दीदियों के कार्यों की तारीफ की

jharkhand news: JSLPS के विभिन्न परियोजनाओं को देखने बिहार के ग्रामीण विकास सचिव अरविंद कुमार चौधरी रांची पहुंचे. इस दौरान झारखंड में NRLM के क्रियान्वयन, पीवीटीजी, दीदी हेल्पलाइन, बैंक लिंकेज, कैडर भुगतान समेत अन्य कार्यों की विस्तार से जानकारी ली.

Jharkhand news: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित झारखड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी यानी JSLPS के विभिन्न परियोजनाओं को देखने बिहार के ग्रामीण विकास सचिव अरविंद कुमार चौधरी रांची पहुंचे. इस दौरान जहां झारखंड में NRLM के क्रियान्वयन के अलावा पीवीटीजी विकास के लिए किये जा रहे कार्य, दीदी हेल्पलाइन, बैंक लिंकेज, कैडर भुगतान सेवा के विभिन्न आयामों पर चर्चा की एवं इन अभिनव प्रयासों की जमकर सराहना भी की.

Undefined
Jslps के विभिन्न परियोजनाओं से अवगत हुए बिहार के ग्रामीण विकास सचिव, दीदियों के कार्यों की तारीफ की 2
ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदलने में अहम भूमिका निभा रहा JSLPS

इस मौके पर श्री चौधरी ने JSLPS के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत सालों में जेएसएलपीएस ने समूह के जरिये ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने सखी मंडलों को ससमय क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने के प्रयास की जमकर सराहना भी की.

विकास कार्यों की धूरी है सखी मंडल

उन्होंने जेएसएलपीएस द्वारा पीवीटीजी परिवारों के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की भी तारीफ की. इस दौरान मनरेगा के साथ कन्वर्जेंस में किये जा रहे दीदी बाड़ी योजना एवं दीदी बगिया योजना की विस्तार से जानकारी ली. इस पर उन्होंने कहा कि झारखंड में जेएसएलपीएस द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की धूरी सखी मंडल है, जो प्रशंसनीय है. राज्य के हर पंचायत में आजीविका मिशन के क्रियान्वयन के जरिए दीदियों की बेहतरी हो रही है.

Also Read: Indian Railways News: देवघर- बांका और दुमका रूट पर जल्द ही एक साथ दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर

श्री चौधरी ने जेएसएलपीएस राज्य कार्यालय स्थित दीदी हेल्पलाइन में कॉल सेंटर का संचालन कर रही सखी मंडल की बहनों से भी मुलाकात कर उनके कार्यों की जानकारी ली एवं उनके कार्यों की जमकर सराहना की. वहीं, जेएसएलपीएस के विभिन्न परियोजनाओं के बेहतर संचालन के लिए शुभकामनाएं भी दी.

फूलो-झानो आशीर्वाद योजना व पलाश उत्पादों की जानकारी साझा किया

वहीं, इस मौके पर जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैन्सी सहाय ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को राज्य में हड़िया-दारू की बिक्री से जुड़ी दीदियों को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए चलाये जा रहे फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान एवं सखी मंडल की बहनों द्वारा निर्मित पलाश उत्पादों के बारे में जानकारी साझा किये.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें