UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly seat) पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पार्टी प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के पक्ष में वोट मांगा. वहीं अपनी इस रैली में उन्होंने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का भी जिक्र किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैली में कहा कि बेचारा शिवपाल जो प्रदेश का नेता था उसे बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिली. वह मुंह लटकाए बैठा था. कभी वह नेताजी का मुख्य सिपहसलाहकार होता था लेकिन उसे अब बैठने के लिए कुर्सी का हत्था मिला. नेताजी भी बहुत होशियार हैं जब वह आए तो उन्होंने कहा कि तुम लोग जो चाहो तय कर लो अपना विधायक चुन लो. सीएम योगी ने आगे कहा कि मतलब यह दुर्गति हो गई है कि पिता को पुत्र का नाम याद नही हैं. इससे पहले सीएम योगी ने मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार 2012 में आई और उसने सबसे पहला काम आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का किया.
Also Read: स्वतंत्र देव ने मुलायम सिंह, अखिलेश और शिवपाल की तस्वीर पर कसा तंज, यूजर्स करने लगे स्टूल का जिक्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में शामिल 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों मतदान होना है. बता दें कि अगले चरण में यूपी के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव है. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस हैं जहां 19 विधानसभा सीटें हैं, जो समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) करहल सीट से चुनावी मैदान में हैं जहां 20 फरवरी को मतदान होना है. तीसरे चरण में करहल सबसे हॉट सीट बनकर उभरी है, जहां से भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है.