UP Election 2022: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास, सीएम अरविंद केजरीवाल पर की गई टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच खबर है कि केंद्र सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है, और उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी के जरिए सुरक्षा मुहैया करायी जा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
दरअसल, कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. समीक्षा करने के बाद और खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें सुरक्षा दी जा सकती है. विश्वास ने केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा.’
कुमार विश्वास की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा ने इसे प्रोपोगंडा करार दिया. इसके जवाब में विश्वास ने कहा कि, ‘अगर औकात है तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं. देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है. किसी भी चैनल पर आ जाएं, या किसी भी चौराहे पर.’
इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद सामने आए और उन्होंने टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि, ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं. मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूं, जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, बिजली ठीक करता है. दुनिया का मैं पहला ‘स्वीट आतंकवादी’ हूं. अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे. इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे. मैं भगत सिंह का चेला हूं.
Also Read: UP Election 2022: गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी को रिहा करने का आदेश, क्या बदलेगा मऊ का सियासी समीकरण?
वहीं दूसरी ओर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के दावे की जांच कराने की मांग की है. चन्नी ने ट्वीट कर लिखा, पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दें. राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.