Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की रस्साकशी के बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने आज यानी शुक्रवार को सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर देश भर के प्रमुख सिखों की मेजबानी कर कई मुद्दों पर उनसे बात की.
इधर, पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद सिख समुदाय के लोग भी काफी खुश नजर आये. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी देश के लोगों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं. उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर फिर से खुलवा कर सिखों के लिए बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने पीएम मोदी को एक उदार और कुशल नेता बताया, जो देश के लोगों के लिए कुछ काम करने की सोच सकते हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hosts prominent Sikhs across the country at his residence in Delhi pic.twitter.com/l86E8gJ7uL
— ANI (@ANI) February 18, 2022
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने बीते दिन पंजाब के अबोहर में रैली की थी. उससे पहले पीएम मोदी ने पठानकोट एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने पंजाब के लोगों से वोट की अपील की थी. बता दें, पंजाब में बीजेपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी अब तक पंजाब में तीन रैलियां कर चुके हैं. बात करें पंजाब विधानसभा चुनाव की तो आज प्रचार का आखिरी दिन है. अब पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए रविवार को मतदान होगा. चुनाव को लेकर प्रशासन ने 18 फरवरी शाम छह बजे से पहले सभी बाहरी लोगों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने का आदेश दे चुकी है.
पीएम मोदी ने पठानकोट और अबोहर की रैली में कांग्रेस और आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने सीएम चन्नी के बयान को लेकर कहा था कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा से देश को तोड़ने की राजनीति करती है. पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि, कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती रही है.
Posted by: Pritish Sahay