दरभंगा. झझरा टोला छपकाही में एक महिला को तालिबानी अंदाज में अपमानित करने का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले उसके बाल काट दिये. इसके बाद चेहरे पर कालिख-चूना पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के बयान पर पति सहित दो दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़िता के पति को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. टोला के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगा उसने पत्नी के साथ 11 फरवरी को मारपीट की. पीड़िता उसी रात अपनी बहन के यहां चली गयी.
इसके बाद परिजन पंचायत करने सरपंच व पूर्व मुखिया के पास गये. महिला के उपस्थित नहीं रहने के कारण पंचो ने उसकी उपस्थिति के बाद ही पंचायत करने की बात कही. साथ ही परिवार वालों को महिला की खोज-खबर लेने को कहा. परिवार वाले महिला को 13 फरवरी को बहला-फुसला कर गांव ले आये . गांव आने पर ससुराल वालों ने महिला का बाल काट दिया. इसके बाद आधे चेहरे पर चूना व आधे पर कालिख पोतकर सरेआम गांव में घुमाया. इस दौरान पीड़िता के साथ मारपीट भी की गयी. इसके बाद पीड़िता को रात में लालपुर मुसहरी टोला के निकट छोड़ दिया.
पीड़िता ने अपने रिश्तेदार के यहां जाकर रात बितायी. सुबह महिला को लालपुर मुसहरी से लाया गया. सरपंच, स्थानीय चौकीदार, पूर्व मुखिया सहित परिवार के लोगों के बीच पंचायत हुई. पीड़िता को भविष्य में नहीं प्रताड़ित करने और पत्नी के रूप में रखने का फैसला पंचों ने सुनाया. साथ ही पीड़िता को भी प्राथमिकी नहीं दर्ज करने के लिए कहा गया. दोनों पक्षों ने पंचों के फैसले पर सहमति व्यक्त की. पीड़िता ने बताया कि अब उसे पति की प्रताड़ना को लेकर कोई शिकायत नहीं है. वह पति के साथ रहने के लिए तैयार है. इधर, इस पूरे मामले की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी. इससे मामले में नया मोड़ आ गया.