26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Phulera Dooj 2022: शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाएगी फूलेरा दूज, जानें मुहूर्त एवं धार्मिक महत्व

Phulera Dooj 2022: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का प्रारंभ 03 मार्च दिन गुरुवार को रात 09 बजकर 36 मिनट पर हो रहा है.

Phulera Dooj 2022: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह (Phalgun Month) के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फूलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष फूलेरा दूज 04 मार्च, शुक्रवार को है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फूलेरा दूज का त्योहार मनाया जाता है.

Phulera Dooj 2022: तिथि एवं मुहूर्त

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का प्रारंभ 03 मार्च दिन गुरुवार को रात 09 बजकर 36 मिनट पर हो रहा है. इस तिथि का समापन अगले दिन 04 मार्च शुक्रवार को रात 08 बजकर 45 मिनट पर होगा. उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए फूलेरा दूज 04 मार्च को मनाई जाएगी.

Phulera Dooj 2022: शुभ योग में फुलेरा दूज 

साल 2022 के फाल्गुन माह में फुलेरा दूज शुभ योग में पड़ रहा है. बता दें कि इस साल फुलेरा दूज सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में पड़ रहा है, जो 04 मार्च को देर रात 01 बजकर 52 मिनट से अगले दिन प्रात: 06 बजकर 42 मिनट तक हैं. उसके बाद से शुक्ल योग प्रारंभ हो जाएगा. ये दोनों ही योग शुभ कार्यों के लिए उत्तम माने जाते हैं. कहते हैं कि इस योग में किए गए मांगलिक कार्य शुभ माने जाते हैं.

Phulera Dooj 2022: धार्मिक मान्यता

ऐसी मान्यता है कि इस दिन राधा कृष्ण की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. फूलेरा दूज पर ब्रज की समस्त गोपियों ने राधा-कृष्ण के प्रेम की खुशी में फूल बरसाए थे, इस कारण से इस त्योहार का महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने होली खेलने की परंपरा की शुरूआत की थी. फुलेरा दूज पर घरों को फूलों और रंगोली से सजाया जाता है. साथ ही फुलेरा दूज पर कृष्णजी को पकवान का भोग लगाया जाता है. भगवान श्रीकृष्ण के लिए विशेष प्रकार का पकवान तैयार किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें