लंदन : दुनिया में इस समय सबसे बड़े अमीर आदमी बनने की होड़ जारी है. इस बीच, खबर यह है कि लंदन का एक यूट्यूबर टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे बड़ा अमीर आदमी बन गया, लेकिन उसका यह रिकॉर्ड महज सात मिनट में ही धराशायी हो गया. इसका कारण यह है कि संपत्ति के मामले में उसकी कुल संपत्ति केवल सात मिनट तक ही टॉप पर बरकरार रही. लंदन के इस यूट्यबर का नाम मैक्स फॉश है.
मैक्स फॉश नामक लंदन के इस यूट्यूबर का दावा है कि उसके करीब 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उसने एक अपनी अब तक की जर्नी का एक वीडियो बनाया है. उसका दावा है कि उसके इस वीडियो को अब तक करीब 5.75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उसने दावा किया है कि अगर मैंने लगभग असीमित धन के साथ 10 बिलियन शेयरों के साथ एक कंपनी बनाई और उसे रजिस्टर कराया. निवेश के अवसर के रूप में 50 पाउंड के लिए एक शेयर बेचा, तो कानूनी रूप से मेरी कंपनी का मूल्य तकनीकी रूप से 500 बिलियन पाउंड होगा.
मैक्स फॉश ने कहा कि ऐसा करने के बाद मैं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एलन मस्क को पूरी तरह से पछाड़कर दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन जाऊंगा, लेकिन यह एक कुचक्र है. मुझ पर ‘फर्जी गतिविधियों’ का आरोप लगाया जा सकता है. यह ठीक नहीं है. इसके बाद मैक्स ने उस वीडियो में करीब 8.5 मिनट का ‘अनलिमिटेड मनी लिमिटेड’ नाम से एक कंपनी बनाया और उन्होंने ‘पैसे कमाने के लिए कंपनी क्या करेगी?’ शीर्षक के तहत कंपनी को रजिस्टर किया.
मीडिया की रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि इंग्लैंड और वेल्स के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के अनुसार, इस प्रक्रिया में दो दिन लगते हैं, लेकिन मैक्स को अपना आवेदन जमा करने के बाद कॉफी लेने में जितना समय लगा, उतना ही समय रजिस्ट्रेशन में लगा. इसके बाद मैक्स एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सर्टिफिकेट शेयर करते हैं. इससे उनकी ‘अनलिमिटेड मनी लिमिटेड’ को एक आधिकारिक कंपनी बन गई.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद वह सूट और चश्मा पहनकर बाहर निकल जाते हैं. वह राहगीरों को रोकने की कोशिश करते हैं. अपना प्लान समझाकर लोगों को निवेश के लिए लुभाने की कोशिश करते हैं. हांलाकि, नैतिकता का ख्याल रखते हुए चेतावनी भी देते हैं कि यह आर्थिक रूप से बहुत सुरक्षित निवेश नहीं है. कई कोशिशों के बाद आखिरकार एक महिला 50 पाउंड में एक शेयर खरीदने के लिए सहमत हो जाती है. अब कागजी कार्रवाई के साथ मूल्यांकन सलाहकार के पास जाने का समय है. अगले दिन वह दस्तावेजों को मूल्यांकन सलाहकार के पास भेज देते हैं.
Also Read: दुनिया की भूख मिटाने आगे आये एलन मस्क, 49 हजार करोड़ करेंगे दान, जानिये कितने अमीर हैं मस्क
मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दो हफ्ते बाद मूल्यांकन सलाहकार की ओर से बताया जाता है, ‘दी गई जानकारी की सीमा को देखते हुए अनलिमिटेड मनी लिमिटेड का मार्केट कैप 500 बिलियन पाउंड आंका गया है.’ …और इसी के साथ मैक्स फॉस चंद मिनटों के लिए एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे अमीर बन जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.