Petrol Diesel Price: सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को उपभोक्ताओं को राहत दी है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दामों में आज किसी प्रकार बदलाव नहीं किया है. भारतीय तेल कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. उल्लेखनिय है कि, बीते कई महीनों से देश कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं.
बात करें चार महानगरों में आज डीजल और पेट्रोल (Petrol Diesel Price) के कीमत की तो दिल्ली में आज पेट्रोल प्रति लीटर 95.41 रुपये बिक रहा है. वहीं, दिल्ली में डीजल का दाम आज 86.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत एक सौ रुपये पार है. यहां पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये लीटर है. जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 101.42 रुपये लीटर और डीजल 91.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
भले की काफी समय से पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि, कई शहरों में अभी भी पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपये के पार है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर समेत कई और शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार चल रहा है. वहीं, बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों में कीमत 100 रुपये के नीचे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम (Petrol Diesel Price) 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में भी इसका असर पड़ सकता है. ब्लूमबर्ग इकोनॉमिक्स के शॉक मॉडल की माने तो चालू फरवरी महीने के अंत तक कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर पहुंचने के बाद अमेरिका और यूरोप में महंगाई करीब 0.5 फीसदी तक बढ़ सकती है. इसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पडेगा. सीधे शब्दों में पेट्रोलिय प्रॉडक्ट के दाम बढ़ जाएंगे.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटती-बढ़ती कीमतों के आधार पर घरेलू स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की दरों को तय करती हैं. सरकारी तेल कंपनियों में प्रमुख आईओसी की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी की जाती हैं. अपने शहर की दरें जानने के लिए इंडियन ऑयल (आईओसीएल) के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इसके अलावा, आप आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करके भी अपने शहर की दरों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.