पटना. राज्यभर में नल जल योजना का काम 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है. ऐसे में राज्य सरकार ने पीएचइडी को निर्देश दिया है कि योजना से लाभुकों को नियमित रूप में पानी मिले,इसको लेकर प्लान तैयार कर काम शुरू करे.विभाग ने भी योजना में खराबी आने के बाद उसे तुरंत ठीक करने के लिए सभी पंचायत भवनों में एक स्टोर खोलने का निर्णय लिया है और यहां पर नल जल योजना से संबंधित सभी पार्ट को रखा जायेगा, ताकि खराबी को दूर करने के लिए मरम्मती दल को खोजने की जरूरत नहीं पड़े.
योजना में आयी खराबी को ठीक करने के लिए चलंत मरम्मत दल को रखा गया है. यहां पर मरम्मत दल में दो-दो लोगों की टीम होगी, जो कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत काम पर भी चले जायेंगे और गड़बड़ी को ठीक करने के बाद उसकी तस्वीर लेकर विभाग को ऑनलाइन भेजेंगे.
छोटी मरम्मती के लिए संवेदक, एजेंसी द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर एक मरम्मती दल का गठन किया गया है. इस मरम्मती दल में न्यूनतम एक प्लंबर एवं दो हेल्पर होंगे और फिटर, इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य कर्मी रहेंगे. जो पंचायत भवन या ग्राम पंचायत में बने स्टोर में रहेंगे.