Indian Railways|Trains Cancelled| यात्रीगण कृपया ध्यान दें. शुक्रवार से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के रेल यात्रियों को परेशानी हो सकती है. खासकर 18 फरवरी से 21 फरवरी के बीच लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच, रेलवे ने गुरुवार को 232 ट्रेनों को रद्द कर दिया. आधा दर्जन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया और 23 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया.
बताया गया है कि 6 से 8 घंटे के ब्लॉक की वजह से झारखंड और बिहार के यात्रियों को 18 और 21 फरवरी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि ट्रेनों के सफल संचालन में कई फैक्टर काम करते हैं. ट्रेनों के संचालन पर मौसम का भी अच्छा-खासा असर पड़ता है. कई बार घने कोहरे की वजह से भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है. यहां तक कि ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है.
शुक्रवार यानी 18 फरवरी को पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं, क्योंकि उस दिन सालबोनी और गोदापियासाई स्टेशनों के बीच सब-वे निर्माण के लिए आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाने वाला है. रेलवे ने यह जानकारी दी है. इसके मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 9:05 बजे से शाम के 5:05 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा.
Also Read: IRCTC-Indian Railway Update: होली पर अब आसान होगा सफर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और मिदनापुर रेलखंड पर भी ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसकी वजह से पश्चिम बंगाल के आसनसोल से हल्दिया जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने बताया है कि आद्रा और गढ़ धुर्वेश्वर एवं जयचंडी पहाड़ के बीच में भी ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाने वाला है. यहां 21 फरवरी को ब्लॉक लिया जायेगा.
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम के 6:30 बजे तक साढ़े सात घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से आसनसोल-पुरुलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रांची-आसनसोल पैसेंजर डेढ़ घंटे लेट चलेगी. बिहार के दानापुर से टाटा (जमशेदपुर) जाने वाली ट्रेन 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस दानापुर से 4 घंटे लेट से चलेगी. ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान इस रूट की अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो सकता है.
धनबाद-गया रेल मार्ग के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच भी 6 घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा. यह ट्रैफिक ब्लॉक 1 मार्च को लिया जायेगा. धनबाद रेल मंडल ने बताया है कि हावड़ा-नयी दिल्ली रेल मार्ग के ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिये जाने की वजह से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का समय भी प्रभावित होगा.
बंधुआ और टनकुप्पा के बीच 1 मार्च को सुबह 8:40 बजे से दोपहर 2:40 बजे तक इस रूट पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. रेलवे ने बताया है कि ब्रिज के ऊपर दोबारा गार्डर चढ़ाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक जायेगा. इस ब्लॉक के कारण हावड़ा और दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.