12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर पीड़ित की कहानी ‘बिफोर यू डाय’ 18 फरवरी से सिनेमाघरों में होगी रिलीज, इस वजह से है खास

हिंदी फीचर फिल्म ‘बिफोर यू डाय’ शुक्रवार को रांची सहित देशभर में रीलीज हो रही है. पैनक्रिएटिक कैंसर से जूझ रही एक लड़की की प्रेम कहानी पर बनी यह फिल्म व्यक्ति के जीवन के उस दौर को दर्शाती है

रांची: बॉलीवुड हिंदी फीचर फिल्म ‘बिफोर यू डाय’ शुक्रवार को रांची सहित देशभर में रीलीज हो रही है. पैनक्रिएटिक कैंसर से जूझ रही एक लड़की की प्रेम कहानी पर बनी यह फिल्म व्यक्ति के जीवन के उस दौर को दर्शाती है, जब इंसान को पता हो कि वो मरने वाला है. कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के आखिरी दिनों में क्या होना चाहिए और लोग क्या करने लगते हैं, यही इस फिल्म सार है.

हीनू स्थित फन सिनेमा में गुरूवार शाम छह बजे इसका प्रीमियर शो आयोजित किया गया. इस अवसर पर निर्देशक सुवेंदू राज घोष ने बताया कि, राजस्थान की एक लड़की को पंजाब के एक लड़के से दार्जिलिंग में प्यार होता है और फिर कैंसर से जूझ रही लड़की और उसका प्यार किस तरफ बढ़चा है, यही बताने के लिए फिल्म ‘बिफोर यू डाय’ आपको बुला रही है.

1 घंटे 48 मिनट की इस फिल्म में पुनित राज शर्मा और काव्या कश्यप बतौर लीड नजर आएंगी. उनके अलावा प्रदीप चोपड़ा, मुकेश ऋषि, मुस्ताक खान, जरीना वहाब, आरहा महाजन आदि प्रमुख किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है. फिल्म के पटकथा लेखक, निर्माता और अभिनेता प्रदीप चोपरा हैं. फिल्म में मसहूर गायक जुबिन नौटियाल ने ‘हम तेरे हो गए’ गीत गाया है.

प्रदीप चोपड़ा ने बताया कि यह कहानी उनकी जिंदगी का अनुभव है, जिसे वे लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं. खुद उनकी मां कैंसर पीड़ित थीं, उनके आखिरी दिन आम कैंसर पेशेंट से बिल्कुल अलग गुजरे. प्रदीप कहते हैं कि ट्रीटमेंट कराकर हम दरअसल पीड़ित को टॉर्टर करते हैं. इसके बजाय उन्हें प्यार दिया जाए, समय दिया जाए और आखिरी दिन उनके साथ बिताया जाए. यह ज्यादा जरूरी है. फिल्म भी इन्हीं बातों की तरफ इशारा करती है.

Also Read: Tiger 3: सेट से लीक हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की तसवीरें, फैंस बोले- बॉक्स ऑफिस पर सुनामी…

दर्जनों फिल्म में निर्देशन कर चुके सुवेंदु राज घोष ने बताया कि झारखंड के फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. रांची में फिल्म के कल्चर के मद्देनजर वे रांची में इस फिल्म को प्रोमोट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें