पश्चिम चंपारण में इंटर्न चिकित्सकों व मेल नर्स में जमकर मारपीट हुई है. घटना बेतिया के जीएमसीएच का है जहां जमकर बवाल कटा है. किसी बात को लेकर भड़के जूनियर डॉक्टरों ने नर्स व कर्मचारियों को जमकर पीटा है. जिसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गये हैं जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
बवाल काट करे जूनियर डॉक्टरों ने नगर थाने के दरोगा की भी पिटाई कर दी और घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कवरेज के लिये गये पत्रकारों को भी वीडियो बनाने से रोका है. मीडियाकर्मी के मोबाइल और कैमरे भी तोड़े गये हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जीएमसीएच के इमरजेंसी में तैनात महिला इंटर्न चिकित्सक ने एक मरीज के पुरजे पर दवा लिखी थी, लेकिन नर्सों के द्वारा मरीज से बोला गया कि कुछ दवाईया अस्पताल में नहीं है. उसको बाहर से लाने के लिए डॉक्टर से अलग पर्ची लिखवा लीजिए. मरीज जब इंटर्न डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने अलग से पर्ची लिखने से मना कर दी. इसको लेकर इंनर्ट और नर्स में बहस शुरु हुई.
देखते ही देखते बहस के दौरान जूनियर डॉक्टर पहुंच गये और मेल नर्सेज को पीटना शुरू कर दिया. कई को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया गया. जमकर हंगामा हुआ. एसडीएम व एसडीपीओ को भी आक्रोश का सामना कर वापस लौटना पड़ा. फिलहाल पांच घंटे से मेडिकल कॉलेज में काम काज ठप है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan