16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ravi Bishnoi: रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बने

रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया. बिश्नोई ने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 17 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया.

भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies 1st T20I ) तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. भारत की जीत में स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने धमाकेदार प्रदर्शन की. बिश्नोई अपना पहला मैच खेलते हुए दो विकेट चटकाये.

रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में चटकाये दो विकेट, ऐसा करने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बने

रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया. बिश्नोई ने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 17 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. हालांकि पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का दबाव भी दिखा. उन्होंने पहले ओवर में 4 वाइड गेंद फेंके और पूरे 4 ओवर में 6 अतिरिक्त रन दिये. बिश्नोई को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. डेब्यू मैच में मैन ऑप दी मैच बनने वाले रवि बिश्नोई भारत के 8वें खिलाड़ी भी बन गये.

Also Read: Ravi Bishnoi: मजदूरी कर बना क्रिकेटर, खेतों में प्रैक्टिस, अब पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में किया धमाल

बिश्नोई से पहले टी20 फॉर्मेट में डेब्यू मैच में मैन ऑफ दी मैच पाने वाले खिलाड़ी

बिश्नोई से पहले भारत के 7 खिलाड़ियों ने भी डेब्यू टी20 मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच रहे. इस सूची में सबसे पहला नाम दिनेश कार्तिक का आता है. उसके बाद सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, प्रज्ञान ओझा, अक्षर पटेल, बरिंदर सरानो, नवदीप सैनी और हर्षल पटेल को भी टी20 में डेब्यू मैच में मैन ऑफ दी मैच दिया गया था.

रवि बिश्नोई को मिला आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का तोहफा

आईपीएल में रवि बिश्नोई ने पंजाब की ओर से दो सत्र में खेला, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. जिसका तोहफा उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू के रूप में मिला. बिश्नोई ने अबतक 23 मैच की 23 पारियों में 24 विकेट चटकाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें