जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय की चहारदीवारी व भवन मरम्मत का कार्य बिना टेंडर के किया जा रहा है. साथ ही बिना प्राक्कलन तैयार किये ही मरम्मत कार्य जारी है. भवन प्रमंडल विभाग द्वारा बिना टेंडर के कार्य कराया जा रहा है, जिसका विरोध मनरेगा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, 20 सूत्री जिला सदस्य हारूण रसीद, सदर प्रखंड के 20 सूत्री उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी व राजद नेता सोहेल अख्तर ने किया.
श्री सिंह ने कहा कि भवन प्रमंडल द्वारा उक्त कार्य के लिए अभी तक निविदा नहीं निकाली गयी है और न ही प्राक्कलन बना है. कार्यपालक अभियंता मनमाना ढंग से कार्य प्रारंभ किया है, जिसकी शिकायत ग्रामीण विकास मंत्री, वित्त मंत्री व कृषि मंत्री से की जायेगी.
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी भवन प्रमंडल द्वारा बिना टेंडर के कार्य कराया गया. काम पूरा होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया की जाती है. इसपर कार्यपालक अभियंता उदय नारायण मेहता ने कहा कि जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय परिसर में लोग गंदगी फैला रहे थे. इसे देखते हुए चहारदीवारी का कार्य किया.जा रहा है. काम पर रोक लगा दी गयी है. बहुत जल्द टेंडर निकाल कर कार्य किया जायेगा.