Aligarh News: अलीगढ़ में पोलियो का अंतिम केस 2009 में आया था, हालांकि भारत के पड़ौसी देशों में पोलियो के नए केस अब भी सामने आ रहे है. जिसको देखते हुए हर साल पोलियो की रोकथाम के लिए 1 या 2 बार दवा पिलाई जाती है. कोरोना के कारण पल्स पोलियो अभियान 1 साल से नहीं हो पाया. जिसके बाद अब 20 मार्च से बच्चों को ‘ दो बूंद जिंदगी की ‘ पिलाई जाएगी.
शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पिलाई जाएगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि 20 मार्च को पल्स पोलियो अभियान शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश मिले हैं. अभी माइक्रोप्लान तैयार किया जाएगा, जिसके अनुसार सत्र आयोजित कर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी.
अलीगढ़ जनपद में पोलियो के पीवी 1 का अंतिम केस 23 मई 2009 को अकराबाद ब्लाक के गांव पिलखना में सामने आया था. पीवी 2 का अंतिम केस अतरौली के गांव गनियावली में 24 अक्टूबर 2009 को सामने आया था. पीवी 3 का अंतिम केस जवां ब्लाक के गांव मंजूरगढ़ी में 20 दिसंबर 2009 को आया था.
Also Read: अलीगढ़ में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, इन मामलों का होता है निस्तारण
अलीगढ़ में 1995 से 1999 तक हर साल 2 बार दवा पिलाई गई. 2000 से 2002 तक हर साल 6 बार, 2003 से 2005 तक हर साल 7 बार, 2005 से 2011 तक हर साल 9 बार पोलियो ड्राप पिलाई गई. 0 से 5 साल तक के 6.30 लाख बच्चों को हर राउंड में दवा पिलाई गई.
Also Read: Aligarh News: आइपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में होगा प्रो कबड्डी लीग, खिलाड़ियों की लगेगी बोली
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़