रांची : राज्य के प्लस टू विद्यालयों में अब हाइस्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित सीटें रिक्त नहीं रहेंगी. अगर आरक्षित पद पर शिक्षक सफल नहीं होते हैं, तो रिक्त पदों को सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करनेवाले अभ्यर्थियों से भर दिया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्लस टू शिक्षक नियुक्ति नियमावली में किये गये संशोधन में इसका प्रावधान किया गया है.
प्लस टू विद्यालय की नियुक्ति में हाइस्कूल के शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित है. अब तक झारखंड गठन के बाद प्लस टू विद्यालयों में जब भी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, हाइस्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित आधी से अधिक सीटें रिक्त रह गयीं. विज्ञान विषयों में तो रिक्त सीटों की संख्या 50 फीसदी से अधिक थी.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बदलाव के बाद नियमावली को शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद वित्त, विधि व कार्मिक विभाग को भेजा था. विभागों ने भी सहमति दे दी है. अब संशोधित नियमावली को कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.
Posted By: Sameer Oraon