ओडिशा में भ्रष्ट सरकारी अफसरों के खिलाफ सरकार कड़ा एक्शन ले रही है. इस कड़ी में बीते काफी समय से दागी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला ओडिशा के पुलिस विभाग के एडिशनल एसपी त्रिनाथ मिश्रा से जुड़ा है. विजिलेंस की टीम ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की. रेड में उनके ठिकानों से करीब 11 करोड़ की अवैध संपत्ति बरामद की गई.
एडिशनल एसपी त्रिनाथ मिश्रा गिरफ्तार: छापेमारी के बाद टीम ने एडिशनल एसपी त्रिनाथ मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बरामद संपत्ति को भी जब्त कर लिया. विजिलेंस टीम ने बताया की आरोपी पुलिस अधिकारी के पास से चार फ्लैट और आधा दर्जन से ज्यादा महंगी गाड़ियां मिली हैं. टीम को आरोपी अधिकारी के पास से 1 करोड़ से ज्यादा तक की महंगी गाड़ियां और बाइक बरामद की गई हैं.
दरअसल, ओडिशा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में बीते सप्ताह सरकार ने पांच दागी अफसरों को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी. सरकार ने एक अभियंता, सीडीपीओ, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, पुलिस निरीक्षक और राजस्व पर्यवेक्षक को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया.
आय से अधिक संपत्ति और घूसखोरी का मामला: जिन अधिकार को बीते बुधवार को सेवानिवृत किया गया इनमें अधिकतर के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई. तो वहीं कुछ लोग घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए. जाहिर है ओडिशा सरकार दागी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमर कस चुकी है. कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुका है.
Posted by: Pritish Sahay