11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ रुपये में 10 किमी चलेगा यह सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी नहीं

Snow+ का रनिंग कॉस्ट केवल 14 पैसे प्रति किलोमीटर आता है. नये Snow+ स्कूटर को चार कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी स्कूटर के साथ 2 साल की वारंटी भी दे रही है.

New Launch Electric Scooter: क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) ने स्नो प्लस (Snow+) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. यह एक कम स्पीड वाला वाहन इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे चलाने का खर्च काफी कम है. कंपनी का दावा है कि Snow+ का रनिंग कॉस्ट केवल 14 पैसे प्रति किलोमीटर आता है. इसकी कीमत 64,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. नये Snow+ स्कूटर को चार कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी स्कूटर के साथ 2 साल की वारंटी भी दे रही है.

विंटेज स्कूटर वाला लुक

नये Snow + इलेक्ट्रिक स्कूटर को विंटेज स्कूटर की तरह डिजाइन दिया गया है. स्कूटर में ब्राइट कलर, गोल हेडलैंप और गोल रियर-व्यू मिरर जैसे एलिमेंट हैं, जो इसे विंटेज लुक देते हैं. कलर और डिजाइन की बात करें, तो इनमें फेयरी रेड, सनशाइन येलो, क्लासिक ग्रे और सुपर व्हाइट शामिल हैं. क्रेयॉन मोटर्स ने कहा कि इसे लाइट मोबिलिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है.

Also Read: 151 किमी की रेंज देगी Electric Hero Splendor, जानिए कितना पड़ेगा खर्च ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है. इसकी लो स्पीड की वजह से इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही, इसका रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं होगी. इस स्कूटर का इस्तेमाल आप बिना रजिस्ट्रेशन कराये कर सकते हैं.

Undefined
डेढ़ रुपये में 10 किमी चलेगा यह सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी नहीं 2
और भी हैं फीचर्स

कंपनी के अनुसार, स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के अलावा सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट एंड नेविगेशन (जीपीएस) जैसे फीचर्स हैं. कंपनी ने कहा कि वह महीने के अंत तक दो नये, तेज गति वाले मॉडल की घोषणा करेगी. वहीं, स्नो प्लस मॉडल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार में 100 खुदरा केंद्रों पर उपलब्ध है. (इनपुट – भाषा)

Also Read: Hero Electric के टू-व्हीलर बनेंगे Mahindra के कारखाने में, OLA को मात देने की ऐसी है तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें