23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना खान ने Egypt से शेयर की ये शानदार तसवीरें, ऊंट संग पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, PHOTOS

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें आउटिंग का बहुत शौक है और वो अक्सर अपनी जर्नी की तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की ये शानदार तसवीरें, ऊंट संग पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, photos 6

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें आउटिंग का बहुत शौक है और वो अक्सर अपनी जर्नी की तसवीरें शेयर करती रहती हैं. जब भी उन्हें काम से समय मिलता है, तो वह दुनिया भर में घूमती नजर आती हैं. वेलेंटाइन डे से ठीक पहले, अभिनेत्री अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मिस्र की यात्रा पर गई थीं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ट्रिप थ्रू हिस्ट्री की तसवीरें शेयर की हैं.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की ये शानदार तसवीरें, ऊंट संग पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, photos 7

बिग बॉस 13 फेम हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मिस्र की यात्रा की तस्वीरें साझा करती रही हैं. अपने हालिया पोस्ट में, उसने ऊंट के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं, क्योंकि वह उसके आमने-सामने बैठी हैं. उनके बैकग्राउंड में प्राचीन पिरामिडों की झलक देखी जा सकती है. रेड वी-नेक टॉप और ज़ेबरा प्रिंट पैंट में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने खुद को मल्टी लेयर नेकलेस, सनग्लासेज और स्पोर्ट्स शूज से एक्सेसराइज किया था.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की ये शानदार तसवीरें, ऊंट संग पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, photos 8

उन्होंने इन तसवीरों को कैप्शन दिया, “सही मौसम, सही जगह और एक आदर्श साथी… मुझे कहना होगा कि हम काफी फोटोजेनिक हैं .. है ना? गीज़ा, मिस्र में एक अद्भुत अनुभव हुआ. ये #Pyramids आपको बस एक नज़र से समय पर वापस ले जाते हैं. इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा…”

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की ये शानदार तसवीरें, ऊंट संग पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, photos 9

हिना खान पिछले कुछ समय से टीवी शोज का हिस्सा नहीं हैं. वह कई म्यूजिक वीडियो करती रही हैं. हिना खान ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा के लिए फ्लाइट में सवार होते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने एयरपोर्ट पर सेल्फी शेयर किया था जिसमें उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी नजर आ रहे हैं. कपल बैकग्राउंड में एक मोर के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने लिखा, “#peacocklove”.

Undefined
हिना खान ने egypt से शेयर की ये शानदार तसवीरें, ऊंट संग पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, photos 10

गौरतलब है कि, साल 2019 में हिना खान को टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी थी. टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें