भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद भारत की नजर टी20 सीरीज पर भी है. सीमित ओवर के नये कप्तान बनाये जाने के बाद रोहित शर्मा पहली बार टी20 सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में मौसम साफ रहेगा. आसमान साफ रहेगा. जबकि दिन का तापमान करीब 28 डिग्री रहने का अनुमान है. रात में तापमान गिरकर 16 हो जाने की संभावना है.
Also Read: India vs West Indies T20 Series: विराट कोहली को अकेला छोड़ दो, जानें रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा
मैच के दौरान बारिश होगी या नहीं, मौसम विभाग का क्या है रिपोर्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा, तो सभी की निगाहें मौसम पर जमी रहेंगी. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अबतक दोनों टीमों के बीच अबतक 17 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 10 मैच जीते हैं और वेस्टइंडीज ने केवल 6 मैच में जीत दर्ज की है. एक मुकाबला दोनों के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी मुकाबला 2019 में खेला गया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 19 दिसंबर 2019 में खेला गया था. मुकाबला मुंबई में खेला गया था. जिसमें भारत ने 67 रन से मुकाबला जीत लिया था. तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली मैच ऑफ दी सीरीज दिया गया था, जबकि आखिरी मैच में केएल राहुल को मैन ऑफ दी मैच दिया गया था.