15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिताली राज ने तोड़ा एमएस धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में किया कमाल

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बना डाले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने का एमएस धोनी का रिकॉर्ड टूट गया है.

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्तमान में न्यूजीलैंड में सर्वश्रेष्ठ समय नहीं चल रहा है क्योंकि वे मंगलवार को दूसरा वनडे हारने के बाद सीरीज में पिछड़ गये हैं. वहीं, भारत की कप्तान मिताली राज के लिए एक अच्छा पल रहा.

मिताली राज ने तोड़े ये रिकॉर्ड

मिताली राज ने न्यूजीलैंड महिला बनाम भारत महिला दूसरे वनडे के दौरान अर्धशतक बनाते हुए 7500 एकदिवसीय रन भी पूरे किए. यह उपलब्धि महिला एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में किसी और ने हासिल नहीं की. फीमेलक्रिकेट डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिताली राज ने स्टिल डेट में बनाए गये 7516 रनों में से एक कप्तान के रूप में 5030 रन बनाए हैं, जो महिला क्रिकेट में एकदिवसीय कप्तान के रूप में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं.

Also Read: ICC Women’s Odi Rankings: वनडे रैंकिंग में मिताली का ‘राज’, स्मृति मंधाना की लंबी छलांग
बना डाले 5000 से अधिक रन

5000 से अधिक रन तक पहुंचने के अलावा, 39 वर्षीय ने चौथे विकेट के लिए ऋचा घोष के साथ 108 रन की साझेदारी भी की, जो महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे या निचले विकेट के लिए किसी भारतीय जोड़ी द्वारा न्यूजीलैंड में पहली सौ रन की साझेदारी है. 108 रनों की यह साझेदारी महिला वनडे में भारत के लिए चौथी विकेट की संयुक्त सबसे बड़ी साझेदारी है.

एमएस धोनी का टूटा रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड की सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक खिलाड़ी ने दूसरे के जन्म से पहले डेब्यू किया. मिताली राज ने जहां 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया, वहीं ऋचा घोष का जन्म 2003 में हुआ है. उक्त रिकॉर्ड के अलावा, मिताली राज ने एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रनों के साथ-साथ एक ही टीम के खिलाफ भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

Also Read: मिताली राज ने वर्ल्ड कप 2022 के लिए बनाया खास प्लान, जानें तैयारियों को लेकर कप्तान ने क्या कहा
सचिन तेंदुलकर का रहा है सबसे लंबा करियर

मिताली राज के अब 739 रन और सात बार 50 से अधिक स्कोर किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी के रनों का रिकॉर्ड टूटा है. वहीं सबसे अधिक बार 50 से अधिक बार रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड टूट गया है. मिताली राज ने 26 जून, 1999 को भारत में पदार्पण किया और उनका दूसरा सबसे लंबा करियर है जिसमें केवल सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष 91 दिन) का पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में लंबा करियर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें