16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डॉक्टरों को अब मिलेगी छुट्टी, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामले बढ़ने पर लगाया था प्रतिबंध

गृह विभाग के द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण लगे प्रतिबंध को समाप्त करने का निर्णय लिया है. ऐसे में पूर्व के जारी आदेश को विलोपित (निरस्त) किया जाता है.

पटना. बिहार के सभी चिकित्सकों, नर्सों, पारा मेडिकल स्टॉफ सहित सभी कर्मियों को बुधवार से अवकाश (छुट्टी) मिलने लगेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर पूर्व में तीन जनवरी 2022 के अपने आदेश को निरस्त कर दिया है.

इससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को अवकाश लेने का मौका मिल गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने नये आदेश में स्पष्ट किया है कि अप्रत्याशित रूप से राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तीन जनवरी 2022 को विशेष चौकसी को लेकर राज्य के सभी चिकित्सा कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी थी.

आदेश के अनुसार पदाधिकारियों, संविदा पर नियोजित सहित (चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर निदेशक प्रमुख तक, चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक एवं निदेशक, विशिष्ट चिकित्सा संस्थान) के अलावा राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, संविदा पर नियोजित सहित जिसमें स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल स्टॉफ, जीएनएम, एएनएम, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन और सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की छुट्टी को 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया था.

गृह विभाग के द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण लगे प्रतिबंध को समाप्त करने का निर्णय लिया है. ऐसे में पूर्व के जारी आदेश को विलोपित (निरस्त) किया जाता है. आदेश के निरस्त होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में काम करनेवाले सभी कर्मियों को एक बार फिर से नियमानुसार अवकाश मिल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें