कोलकाता : इडेन गार्डेन में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का पहला मुकाबला खेला जायेगा. टी-20 सीरीज को भारत इसी साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में लेगा. भारत पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में यूएई में हुए टी-20 विश्व कप में भी खिताब का प्रबल दावेदार था, लेकिन लीग चरण से ही बाहर हो गया. टी-20 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन रहा है.
केएल राहुल के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के कारण भारत को एक ओपनर की जरूरत होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहले वनडे में रोहित ने ईशान किशन के साथ पारी का आगाज किया था, जबकि बाकी दो मैच में ऋषभ पंत और शिखर धवन ने कप्तान के साथ पारी की शुरुआत की थी. इशान को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ की दावेदारी भी मजबूत है.
Also Read: IPL Auction: रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन बने मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें कितना मिला पैसा
बल्लेबाज – मैच – रन
रोहित शर्मा – 15 – 519
विराट कोहली – 12 – 501
केएल राहुल – 09 – 353
ऋषभ पंत – 10 – 222
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 17 टी-20 मैच खेले गये हैं. इनमें से भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि कैरेबियाई टीम को 6 मैचों में सफलता मिली है. वहीं, एक टी-20 मैच बेनतीजा रहा. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में शानदार रिकॉर्ड है. भारत का जीत प्रतिशत 62.5 है. वहीं वेस्टइंडीज 37.5 प्रतिशत मैच ही जीत पाया है. रोहित की टीम इस सीरीज को जीतकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी.
Also Read: India vs West Indies T20 Series: विराट कोहली को अकेला छोड़ दो, जानें रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार.
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.