14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माघी पूर्णिमा को लेकर मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक, खोया पाया केंद्र पर अधिक मैनपावर तैनात करने के निर्देश

माघी पूर्णिमा को लेकर आज मंडलायुक्त संजय गोयल ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Prayagraj News: माघ मेले के पंचम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त संजय गोयल ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने मेला क्षेत्र, घाटों और शौचालयों की सफाई को और बेहतर बनाने हेतु सेक्टर ऑफिसरों को निर्देशित किया.

उन्होंने कहा कि मेले में तैनात सफाई कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही शौचालयों से सेप्टेज निकालने हेतु स्नान पर्व शुरू होने से पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं कर लेने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने खोया पाया केंद्रों की विजिबिलिटी हर सेक्टर में और बेहतर करने हेतु पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में क्या कार्यवाही की गई है, उसकी भी जानकारी ली.

जिसपर उन्हें यह अवगत कराया गया कि सभी जगह बड़े बैनर लगवा दिए गए हैं. इसके साथ ही मंडलायुक्त ने सभी विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अरैल क्षेत्र में हो रही कटान और वहां बनाए गए स्नान घाट संबंधित जानकारी भी ली. मंडलायुक्त ने मेला क्षेत्र के हर घाट पर चेंजिंग रूम, कोविड हेल्प डेस्क एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने सभी हेल्प डेस्क के माध्यम से श्रद्धालुओं को मास्क वितरित करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. एम्यूजमेंट जोन और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए. बैठक के पश्चात मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों समेत सभी घाटों और मेला क्षेत्र के मुख्य मार्गों का निरीक्षण भी किया.

बैठक में जिलाधिकारी संजय खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार, मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक मेला राजीव नारायण मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नानक शरण समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें