23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी के डिक्की में रुपये लेकर चलना खतरे से खाली नहीं, कोडरमा में अपराधियों ने उड़ाये 4 लाख रुपये

jharkhand news: कोडरमा के झंडा चौक के पास बैंक में रुपये जमा करने गये एक व्यक्ति के स्कूटी की डिक्की से अपराधियों ने 4 लाख रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य पहलुओं पर जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

Jharkhand Crime news: कोडरमा स्थित झुमरीतिलैया शहर के हृदय स्थली झंडा चौक के पास मंगलवार को अपराधियों ने एक स्कूटी की डिक्की में रखे चार लाख रुपये उड़ा लिये. घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया. सूचना पर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना झंडा चौक के समीप दुर्गा काम्प्लेक्स स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने की है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 28 मडुआटांड़ निवासी रामचंद्र मोदी पिता स्वर्गीय दशरथ मोदी मंगलवार की सुबह 11:15 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा में उर्मिला देवी के खाता में चार लाख रुपये जमा कराने पहुंचे थे, लेकिन कैशियर के द्वारा कहा गया कि उक्त खाते में पैन कार्ड जुड़ा हुआ नहीं है. इसलिए इतनी बड़ी रकम जमा नहीं होगी. इसके बाद वे पैसे लेकर अपनी स्कूटी (JH 12L 2104) के पास आये और रुपये डिक्की में रख दिये. पैसे डिक्की में रखने के बाद वे फिर बैंक गए और कैशियर से पूछा की 4 लाख की बजाय 2-2 लाख रुपये इस खाते में जमा हो जायेंगे क्या?

डिक्की से पैसे गायब

इस पर कैशियर ने बताया कि बिना पैनकार्ड के पैसा जमा नहीं हो सकेगा. इसके बाद वे बैंक के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी के पास आये, तो देखा कि स्कूटी की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखे पैसे गायब हैं. तत्काल उसने तिलैया थाना को मामले की सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसआई ऋषिकेश कुमार मामले की छानबीन करने पहुंचे.

Also Read: रामगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना, 4 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, घंटों रांची- हजारीबाग मार्ग रहे जाम
खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज

जांच-पड़ताल के दौरान बैंक लाइन स्थित गणपति भंडार दुकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, लेकिन पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा. घटना को लेकर रामचंद्र मोदी ने तिलैया थाना में एक आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पैसा उड़ाने वालों की पहचान की जा रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें