UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अलग होकर जिला बनने के बाद अमरोहा में चार विधानसभा सीट हैं. अमरोहा की चार विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. अमरोहा सीट पर 70.15 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 68.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. परिसीमन के बाद अमरोहा विधानसभा सीट पर दो विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें सपा के नेता महबूब अली दोनों बार जीते. यहां पर सपा-बसपा में मुख्य टक्कर है. बड़ा सवाल यह है कि क्या सपा की बादशाहत इस बार खत्म होगी?
पिछले एक दशक से ज्यादा समय से इस विधानसभा सीट पर सपा का कब्जा है. इस सीट पर महबूब अली लगातार चार बार विधायक रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी महबूब अली ने बसपा के नौशाद अली को 15,042 वोटो के मार्जिन से हराया. इस सीट पर सपा 74,713 वोट मिले. बसपा 59617 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर रही. भाजपा के डॉ. कुंवर सेन सैनी तीसरे स्थान पर रहे. 2012 में सपा के महबूब अली ने भाजपा के राम सिंह को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
अमरोहा सदर विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है. यहां लगभग 70 फीसदी मुस्लिम समुदाय के लोग हैं. इसके अलावा जाट, सैनी आदि वोटरों भी चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. यहां किसानों की तादाद भी ज्यादा है. अमरोहा जिला का नाम किसान आंदोलन के दौरान भी देशभर में सुर्खियां बटोर चुका है.
-
कुल मतदाता- 3,09,048
-
महिला- 1,46,98
-
पुरुष- 1,62,049
-
अन्य- 11
-
बड़ी कंपनियों को खोलने की मांग
-
छोटे-छोटे उद्योग को मदद मिले.