JSSC CGL Recruitment 2022: झारखंड लोक सेवा आयोग (JSSC) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE 2021) के लिए दिसंबर 2021 में विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे. हालांकि जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू की गई थी.
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पोस्ट की कुल 956 रिक्तियां भरी जानी हैं .झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का ऑनलाइन आवेदन देने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 21 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे.
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर- 384
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 322
ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर – 245
प्लानिंग असिस्टेंट- 5
-
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर- 44,900 से 1,42,400 रुपये
-
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 19900 से 63200 रुपये
-
ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर- 35,400 से 1,12,400 रुपये
-
प्लानिंग असिस्टेंट- 29,200 से 92,300 रुपये
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक किया होना चाहिए.
उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्यों के उम्मीदवार को 100/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 फरवरी 2022
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 23 फरवरी 2022
-
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2022
-
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि: 26 फरवरी से 28 फरवरी 2022
पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया है कि आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड के मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होने का प्रावधान शिथिल रहेगा.