24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविदास जयंती पर काशी में मेगा समारोह, सीएम योगी, राहुल-प्रियंका समेत कई नेता टेकेंगे मत्था

Ravidas Jayanti 2022: रविदास जयंती इस बार राजनीतिक रूप से विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है. दलित, जो उत्तर प्रदेश और पंजाब के सबसे बड़े वोटर हैं, यहाँ जयंती में शामिल होने आते हैं. इस लिहाजे उत्तर प्रदेश और पंजाब में हो रहे चुनावी आकड़ो को साधने यहां बड़े राजनेताओं के आने की चर्चा जोर शोर से है.

Ravidas Jayanti 2022: वाराणासी के सिरगोवर्धनपुर में संत रविदास की मनाई जा रही है. जयंती इस बार राजनीतिक रूप से विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है.दलित, जो उत्तर प्रदेश और पंजाब के सबसे बड़े वोटर हैं. इस लिहाजे उत्तर प्रदेश और पंजाब में हो रहे चुनावी आंकड़ो को साधने यहां बड़े राजनेताओं के आने की चर्चा जोर शोर से है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का तो आना लगभग तय ही माना जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस बार यहां आ रहे हैं

वहीं इस बार बनारस में अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी के भी आने की चर्चा है. आप नेता संजय सिंह समेत बीजेपी से भी क़ई लीडरों के आने के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी नाम के चर्चे है. सभी राजनेताओं को मन्दिर प्रशासन की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है. संत शिरोमणि रविदास जी 654 वीं जयंती पर यू तो प्रत्येक वर्ष राजनेताओं का आना लगा रहता है. मगर इस बार राज्यो के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां दलित वर्ग को साधने आने के लिए नेताओ का आना ज्यादा प्रमुख माना जा रहा है.

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी इस बार यहां आ रहे हैं. रविदास मंदिर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मत्था टेकने के साथ लंगर भी छकेंगे. साथ ही वहां पर आए हुए श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे. पंजाब की सियासत में दलित चेहरे के तौर पर स्थापित किए गए सीएम चन्नी के लिए इस बार दलित वोटरों को साथ लाना एक बड़ी चुनौती है. इसे देखते हुए इस दौरे को मतदान के ठीक पहले बहुत अहम माना जा रहा है.

संत रविदास जयंती पर इसबार सिरगोवर्धन पुर में अखिलेश यादव ,जयंत, संजय सिंह के साथ योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं. सभी को मन्दिर प्रशासन ने रविदास जयंती पर आने का निमंत्रण भेजा है. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ,चंद्रशेखर रावण और मायावती जैसे नेताओ का भी नाम शामिल हैं. साथ ही पीएम मोदी को भी आमंत्रण भेजा गया है. इस बार की जयंती पर चुनावी मौसम में अखिलेश और जयंत के भी आने की सूचना है इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इस दौरान यहां संत रविदास के दर पर अपना शीश नवाएँगे.

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बड़ी ताकत के तौर पर देखा जा रहा है ऐसे में संजय सिंह का यहां आना निश्चित तौर पर एक राजनीतिक संदेश देगा। सीएम योगी के भी आने की सूचना है लेकिन अभी तक कोई अधिकारी प्रोटोकॉल मंदिर प्रशासन को उपलब्ध नहीं हुआ है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें