JEE Main Exam Dates 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद छात्रों की निगाहें अब जेईई मेंस, नीट और सीयूसेट जैसी परीक्षाओं की तारीखों पर टिकी है. ऐसे में शिक्षा मंत्रलय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को जल्द ही इन सभी परीक्षाओं की तारीखें घोषित करने के निर्देश दिए हैं. उम्मीद की जा रही है, इस महीने तक इन सभी परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी जाएंगी. एनटीए से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
इन परीक्षाओं के आयोजन हेतु जल्द ही एक्साम तिथि जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिली है की जेईई मेन्स, नीट 2022 परीक्षा की तिथि में लगभग 1 महीने देरी का समय हो सकता है. तो आइये जानते है नीट (NEET) और जेईई मेंस (JEE MAINS) की अनुमानित परीक्षा डेट से संबंधित जानकारी को की यह परीक्षा संभावित रूप में कब आयोजित की जाएगी.
परीक्षा की तारीखें नजदीक आने के बाद रजिस्ट्रेशन वडो खोली जाएंगी. इस बीच जो संकेत मिले है, उनमें जेईई मेंस के रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम इसी महीने शुरू हो सकता है. यह इसलिए भी है, क्योंकि जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षा मार्च के अंत तक कराने की तैयारी है. इसी महीने सभी चारों चरणों की तारीखें घोषित की जाएंगी. इसके साथ मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट (नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की भी तारीखें घोषित कर दी जाएंगी.
जेईई मेन्स 2022 भारत में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है जो उन छात्रों द्वारा दी जाती है जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (सीएफटीआई) में विभिन्न स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बीई / बी टेक) में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं.
एक बार जब उम्मीदवार जेईई मेन्स 2022 क्वालिफाई कर लेते हैं, तो उन्हें उनकी रैंक मिल जाएगी, जिसके अनुसार उम्मीदवारों को जेईई एडवांस के लिए उपस्थित होने के योग्य माना जाएगा.