गुमला : गुमला में सोमवार को डिजिटल बीट पुलिस क्यूआर बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया गया. इसे लागू करनेवाला गुमला झारखंड का पहला जिला बन गया है. इस सिस्टम की खासियत यह है कि अब पुलिसकर्मी (दारोगा से सिपाही) अपने बीट में जाकर क्यूआर से अपनी उपस्थिति बनायेंगे. पुलिस अधिकारियों को बिना बीट में पहुंचे उपस्थिति बनाना संभव नहीं होगा. इससे क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ेगी. बाद में ग्रामीण इलाकों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा.
एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गुमला शहरी क्षेत्र में 22 जगहों पर पुलिस बीट है. डिजिटल बीट पुलिस क्यूआर बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम शुरू होने से संबंधित बीट के पुलिस अधिकारी को अपने बीट पर पहुंचना ही पड़ेगा. इससे न केवल डिजिटिलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पुलिस की सक्रियता भी बढ़ेगी. जिससे शहरी क्षेत्र में अपराध पर रोक लगेगी. पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा. इसका संचालन जिला नियंत्रण कक्ष गुमला से किया जायेगा.
डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने सिस्टम का उदघाटन करते हुए कहा है कि गुमला जिला अब स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ रहा है. जिले में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने, पुलिस की सक्रियता बढ़ाने, शांति व्यवस्था बनाये रखने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से डिजिटल बीट पुलिस क्यूआर बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम लांच किया गया है. गुमला जिला को अपराध मुक्त बनाने के लिए और 50 जगहों पर इस सिस्टम को चालू किया जायेगा.
Posted By: Sameer Oraon