12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rampur Chamraua Assembly Chunav: रामपुर की चमरौआ विधानसभा में पड़े कितने फीसदी मतदान? जानें हर अपडेट

चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोट ज्यादा हैं. तुर्क जाति का वोट बहुत ज्यादा है. दूसरे चरण के मतदान के तहत रामपुर में 60.10 फीसदी मतदान हुआ है.

Rampur Chamraua Assembly Chunav: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में चमरौआ विधानसभा सीट आती है. इस सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. इसकी मतगणना 10 मार्च को होगी. यह सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद बनी थी. यहां मुख्य लड़ाई सपा और बसपा के बीच रही है. 2017 के चुनाव में सपा के नसीर अहमद खान जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के अली यूसुफ अली को हराया था. चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोट ज्यादा हैं. तुर्क जाति का वोट बहुत ज्यादा है. दूसरे चरण के मतदान के तहत रामपुर में 60.10 फीसदी मतदान हुआ है.

कैसा है चमरौआ का सियासी इतिहास?

2012 में बसपा के अली यूसुफ अली चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान को हराया था. यूसुफ अली को 37,083 और नसीर अहमद खान को 35,237 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुफ्तीउर्रहमान थे, जिन्हें 28,155 वोट मिला था. वहीं, 2017 के चुनाव में चमरौआ से सपा के नसीर अहमद खान चुनाव जीते थे. नसीर अहमद खान ने बसपा के अली यूसुफ अली को हराया था.

चमरौआ सीट पर सपा का कब्जा

  • 2017 के चुनाव में सपा के नसीर अहम खान ने बसपा के अली यूसुफ अली को 34,376 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.

  • क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?

चमरौआ विधानसभा में कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 2,68,465

  • पुरुष- 1,45,012

  • महिला- 1,23411

चमरौआ से किस पार्टी के कौन उम्मीदवार?

  • बीजेपी ने मोहन कुमार लोधी को मैदान में उतारा है.

  • कांग्रेस पार्टी ने यूसुफ अली को टिकट दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें