20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 7 लाख लोगों को टीका लगते ही पूरा हो जाएगा 100 फीसदी लक्ष्य, 12 जिलों में हुआ लक्ष्य पूरा

7 लाख लोगों को टीका लगते ही झारखंड में शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण पूरा हो जाएगा. अब तक 2.8 करोड़ को टीका दिया जा चुका है. यह लक्ष्य का 97 फीसदी है जो कि अगले हफ्ते तक पूरा हो जायेगा

रांची : राज्य में पहले डोज का टीकाकरण अब शत प्रतिशत के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 18 साल से अधिक उम्र वाले 2,15,07,841 लोगों को टीका देने का लक्ष्य है. इसमें से 2.8 करोड़ को टीका दिया जा चुका है. यह लक्ष्य का 97 फीसदी है. यानी अगले एक हफ्ते बाद पहले डोज के लक्ष्य का 100 फीसदी पूरा हो जायेगा. हालांकि, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 26 जनवरी की समय सीमा तय की गयी थी.

राज्य के 12 जिलों में 100 फीसदी टीकाकरण पूर्ण हो चुका है. इसके अलावा छह जिलों में 91 से 99 फीसदी लक्ष्य पूरा हो गया है. धनबाद और हजारीबाग में ही 89 फीसदी टीकाकरण हुआ है. इधर, 100 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण वैसे जिलों में हुआ है, जहां पास के जिला के लोगों ने भी टीका लगवाया है.

62% को लगा है दूसरा डोज :

राज्य में 62 फीसदी को कोरोना टीका का दूसरा डोज लगा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 1,34,28,912 से ज्यादा को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है. पू सिंहभूम और खूंटी में 80 फीसदी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. हालांकि, गढ़वा में 52 और प सिंहभूम में 56 फीसदी को पूर्ण टीकाकरण हुआ है, यह दोनों जिला फिलहाल रेड जोन में हैं.

12 जिले, जहां 100 फीसदी या उससे ज्यादा टीकाकरण

जिला टीका

खूंटी 113

पू सिंहभूम 105

दुमका 104

बोकारो 101

गोड्डा 101

गुमला 101

जिला टीका

पाकुड़ 101

पलामू 101

प सिंहभूम 101

साहिबगंज 100

सरायकेला 100

लातेहार 100

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें