11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Day Google Doodle: वैलेंटाइन डे पर Google ने बनाया प्यारा सा Doodle

Valentine Day Google Doodle: 14 फरवरीस वैलेंटाइन डे 2022 (Valentine Day 2022) के खास मौके पर गूगल ने प्यारा सा डूडल (Google Doodle) बनाया है. वैलेंटाइन डूडल में गूगल ने एक प्यारा सा म्यूजिकल वीडियो भी डाला है.

Valentine Day Google Doodle: 14 फरवरीस वैलेंटाइन डे 2022 (Valentine Day 2022) के खास मौके पर गूगल ने प्यारा सा डूडल (Google Doodle) बनाया है. वैलेंटाइन डूडल में गूगल ने एक प्यारा सा म्यूजिकल वीडियो भी डाला है. वैलेंटाइन डे हर साल आज के ही दिन यानी 14 फरवरी को मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक का यह आखिरी और सबसे खास दिन है. इसी विशेष दिन गूगल ने डूडल के जिरए बधाई संदेश दिया है.

वैलेंटाइन डे 2022 के मौके पर अपने डूडल के जरिए गूगल ने म्यूजिकल संदेश दिया है. म्यूजिकल वीडियो बनाकर वैलेंटाइन डे के बधाई संदेश को गूगल ने बेहद खास बना दिया है. जिसमें गूगल ने दिल की तस्वीर के साथ दो प्रेमी जोड़ों को दिखाया है, जो एक-दूसरे को फूल देकर प्यार का इजहार कर रहे हैं. इस बेहतरीन पल के लिए बैकग्राउंड में एक म्यूजिक भी कंपोज किया गया है.

वैलंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को होती है. इसे संत वैलेंटाइन की याद में हर साल मनाया जाता है. इसे प्यार के इजहार करने का दिन भी कहा जाता है. वैलेंटाइन डे का आनंद कोई भी अपने आसपास एक-दूसरे से प्यार दिखा कर सकता है. कोई किसी भी उम्र का हो, प्यार उसके जीवन को खुशनुमा बना देता है. और वैलेंटाइन डे में तो इसका आनंद कई गुणा बढ़ जाता है.

आज के खास दिन में कपल्स अपने चाहने वाले से प्यार का इजहार करते हैं. एक स्पेशल समय बिताते हैं. यह दिन वैसे तो सबके लिए खास है, लेकिन आज का दिन युवाओं के लिए बेहद खास होता है. इस खास दिन को गूगल डूडल ने बेहत आकर्षक बना दिया है. गूगल का यह डूडल लोगों को खूब भा रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें