18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Elections 2022: क्या बदलेगा वोट का इतिहास! इन सीटों पर टिकी नजरें, जानिए किसका रहा है दबदबा

Uttarakhand Elections 2022: उधमसिंह नगर जनपद की खटीमा विधानसभा सीट की बात करें तो यह सबसे हाट सीटों में से एक मानी जाती है. इस विधानसभा सीट से मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी चुनावी मैदान में हैं.

Uttarakhand Assembly Elections 2022 : उत्तराखंड के लोग 14 फरवरी यानी आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से चुनने का काम करेंगे. सूबे की 70 सीटों पर 81 लाख से अधिक मतदाता वोट इस बार करने जा रहे हैं. यहां 632 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत 14 फरवरी को ईवीएम में बंद हो जाएगी. उत्तराखंड में मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है. आइये आपको सूबे के हॉट सीट के बारे में बताते हैं.

ये हैं विधानसभा की हॉट सीटें

खटीमा विधानसभा : उधमसिंह नगर जनपद की खटीमा विधानसभा सीट की बात करें तो यह सबसे हाट सीटों में से एक मानी जाती है. इस विधानसभा सीट से मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस से भुवन कापड़ी सीएम को टक्कर यहां से दे रहे हैं. यदि आपको 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की बात याद हो तो इस वर्ष पुष्‍कर सिंह धामी ने भुवन कापड़ी को 2709 वोटों से पराजित किया था. पुष्‍कर धामी के पक्ष में 29,539 वोट पड़े थे. जबकि भुवन कापड़ी को 26830 वोट मिले थे.

Undefined
Uttarakhand elections 2022: क्या बदलेगा वोट का इतिहास! इन सीटों पर टिकी नजरें, जानिए किसका रहा है दबदबा 6

लालकुआं विधानसभा : बात नैनीताल जनपद की लालकुआं सीट की करें तो यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के आने से मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है. भाजपा से डा. मोहन सिंह बिष्ट इस सीट से मैदान में हैं. 2017 विधानसभा चुनाव की बात आपको याद हो तो इस साल यहां से भाजपा के नवीन दुम्का ने जीत दर्ज की थी. उन्‍होंने कांग्रेस के प्रत्‍याशी हरीश चंद्र दुर्गापाल को 27108 वोट से पराजित किया था. दुम्‍का को 44293 वोट मिले थे. वहीं हरीश चंद्र दुर्गापाल के पक्ष में 17185 वोट पड़े थे.

हरिद्वार विधानसभा : हरिद्वार विधानसभा सीट हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा सीटों में से एक है जो हॉट सीट की गिनती में आता है. इस सीट की बात करें तो यहां से भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मदन कौशिश चुनावी मैदान में हैं. जबकि, कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी उन्हें यहां से टक्कर दे रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि इस सीट से मदन कौशिक लगातार चार बार से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने कांग्रेस के प्रत्‍याशी ब्रहमस्‍वरूप ब्रह्मचारी को 35927 वोटों से पराजित किया था.

Undefined
Uttarakhand elections 2022: क्या बदलेगा वोट का इतिहास! इन सीटों पर टिकी नजरें, जानिए किसका रहा है दबदबा 7

श्रीनगर विधानसभा : श्रीनगर विधानसभा सीट की बात करें तो ये पौड़ी जनपद की छह विधानसभा सीटों में से एक है जो हॉट सीट हैं. इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं. जबकि, भाजपा से मंत्री डा. धन सिंह रावत उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो यहां से भाजा के प्रत्‍याशी डा. धन सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्‍याशी गणेश गोदियाल को 8698 वोटों से पराजित किया था. उन्‍हें 30816 वोट प्राप्त हुए थे, वहीं गणेश गोदियाल को 22118 वोट मिले थे.

चकराता विधानसभा : चकराता विधानसभा सीट पर नजर डालें तो ये देहरादून जनपद की 10 विधानसभा सीटों में से एक है. चकराता विधान सीट के हॉट होने की वजह हम आपको बताते हैं. दरअसल यहां से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चुनावी मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने रामशरण नौटियाल को यहां उनके खिलाफ उतारा है. आपको बता दें कि रामशरण नौदियाल बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल के पिता हैं. पिछले चार चुनाव (2002, 2007, 2012 और 2017) के आंकड़े देखें तो यहां से प्रीतम सिंह को कोई नहीं हरा पाया है. यानी वे लगातार चार बार से इस सीट से जीत रहे हैं.

Undefined
Uttarakhand elections 2022: क्या बदलेगा वोट का इतिहास! इन सीटों पर टिकी नजरें, जानिए किसका रहा है दबदबा 8
कुल कितने हैं प्रदेश में मतदाता

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची पर नजर डालें तो इस बार 26,251 नए मतदाता शामिल किए गए हैं. इसके बाद राज्य में सूची में शामिल मतदाताओं की कुल संख्या 82,66,644 हो चुकी है. जो मतदाताओं की लिस्ट जारी हुई है उसमें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा मतदाता जोड़ने का काम किया गया है. देहरादून में 5901 नए मतदाता जोड़े गए हैं. अब यहां कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1487775 हो गई है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : 70 सीटों पर 632 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राज्य में एक चरण में सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होने वाला है. भाजपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जानें चुनाव से जुड़ी कुछ खास बातें…

82,37,913 -कुल वोटर

11,647 -पोलिंग बूथ

107 -उम्मीदवार दागी

Undefined
Uttarakhand elections 2022: क्या बदलेगा वोट का इतिहास! इन सीटों पर टिकी नजरें, जानिए किसका रहा है दबदबा 9
दागी उम्मीदवार की जानकारी

दलदागी

कांग्रेस -23

आप -15

भाजपा -13

बसपा -10

यूकेडी -07

Undefined
Uttarakhand elections 2022: क्या बदलेगा वोट का इतिहास! इन सीटों पर टिकी नजरें, जानिए किसका रहा है दबदबा 10
2017 का चुनाव परिणाम

भाजपा -57

कांग्रेस -11

अन्य -02

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें