Prayagraj News: कोविड-19 के मामले में कमी होने के कारण जहां प्रशासन ने तमाम तरह की ढील दे दी है, वहीं कल यानि सोमवार से इलाहाबाद विश्वविद्यालय भी खुल जायेगा. सोमवार से विश्वविद्यालय में स्नातक की भी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित होने लगेंगी. वहीं, परास्नातक की कक्षाएं आठ फरवरी से ही ऑफलाइन मोड में शुरू हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि 17 दिसंबर तक विश्वविद्यालय में परास्नातक की कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चली थीं. इसके बाद शनिवार, रविवार को अवकाश रहा. फिर 20 दिसंबर से विश्वविद्यालय में शीतावकाश घोषित कर दिया गया था. इसके बाद कोविड के मामले तेजी से बढ़ने के बाद यूजीसी के निर्देश पर विश्वविद्यालय और कार्यालय बंद कर दिए गए. हालांकि, इस दौरान सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होती रहीं.
Also Read: प्रयागराज की 12 सीटों पर 169 उम्मीदवार, एक क्लिक में देखें कौन किस सीट से लड़ रहा चुनाव,जानें चुनाव चिन्ह
वहीं, कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद दो फरवरी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय और विभाग खोल दिए गए थे. नौ फरवरी से विश्वविद्यालय प्रशासन ने किपरास्नातक की कक्षाएं ऑफलाइन मोड़ में शुरू करने का निर्णय लिया. अब 14 से स्नातक की कक्षाएं ऑफलाइन मोड में शुरू हो जाएंगी.
Also Read: UP Chunav 2022: प्रयागराज में सपा कार्यालय में पैसे बांटने का मामला, नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
सोमवार से स्नातक की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू हो जाएंगी. हालांकि इस दौरान छात्रों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कोविड हेल्प डेस्क की भी स्थापना की जायेगी, जिससे कोविड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित किया जा सकेगा. साथ ही विश्वविद्यालय कैंपस में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज